Indira Hridayesh: उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ कांग्रेसी इंदिरा हृदयेश का निधन, दिल्ली में ली अंतिम सांस

डीएन संवाददाता

उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस की वरिष्ठ नेता डा. इंदिरा हृदयेश का निधन हो गया है। इंदिरा हृदयेश दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान के साथ मीटिंग में शामिल होने गईं थीं। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

अस्पताल में इलाज के दौरान डा. हृदयेश का निधन
अस्पताल में इलाज के दौरान डा. हृदयेश का निधन


नई दिल्ली/देहरादून: उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस की वरिष्ठ नेता डा. इंदिरा हृदयेश का निधन हो गया है। इंदिरा हृदयेश दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान के साथ मीटिंग में शामिल होने गईं थीं। उनकी अचानक तबियत खराब हो गई। बताया जाता है कि उनका निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ। इंदिरा हृदयेश की मौत की खबर के बाद कांग्रेस में शोक की लहर है।

दिग्गज कांग्रेसी डा. इंदिरा हृदयेश ने राजधानी दिल्ली में स्थित उत्तराखंड सदन के कमरा नंबर 303 में अंतिम सांस ली, जहां उनकी हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई। वह दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की बैठक में भाग लेने के लिए शनिवार को राजधानी पहुंची थीं। आज उनके शव को उत्तराखंड ले जाने की तैयारी हो रही है।

डॉ. इंदिरा हृदयेश उत्तराखंड में पिछले दो दशकों से कांग्रेस पार्टी का प्रमुख चेहरा रहीं। इसके साथ ही वह राज्य में विपक्ष की कद्दावर नेता थीं। वरिष्ठ और राजनीतिक परिपक्वता की वजह से विपक्षी नेता भी उनका सम्मान करते थे।

कांग्रेस पार्टी के कई बड़े नेताओं ने उत्तराखंड की इस दिग्गज राजनेता के निधन पर शोक जताया है। दिल्ली में उनके निधन की खबर आने के बाद कांग्रेस नेता अल्का लांबा,  अनिल चौधरी, सरल पटेल समेत कई नेताओं ने डॉ. हृदयेश की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। 










संबंधित समाचार