Pushkar Singh Dhami: उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री बने पुष्कर सिंह धामी, बनाया ये नया रिकॉर्ड, जानिये शपथ ग्रहण की खास बातें
पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में आज पद और गोपनियता की शपथ ले ली। सीएम पद की शपथ लेने के साथ ही धामी ने एक नया रिकार्ड भी बना दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये शपथ ग्रहण की खास बातें
देहरादून: विधानसभा चुनाव का आगाज करते हुए जिस परेड ग्राउंड के मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया था, आज उसी परेड ग्राउंड में पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। सीएम धामी के साथ ही आठ मंत्रियों ने भी शपथ ली। राज्यपाल गुरमीत सिंह ने धामी और उनके मंत्रिमंडल को शपथ दिलवाई।
उत्तराखंड में नई सरकार की तापोशी के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री व कई वीवीआईपी शामिल रहे।
यह भी पढ़ें |
Republic Day 2023: ऋषभ पंत की मदद करने वालो को सीएम धामी ने किया सम्मानित
शपथ ग्रहण समारोह पहली बार राजभवन से निकलकर परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया। देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।
सीएम पद की शपथ लेते ही धामी के नाम एक नया रिकार्ड दर्ज हो गया। राज्य स्थापना के बाद उत्तराखंड में लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनकर धामी ने नया रिकॉर्ड बनाया है। 2022 के विधानसभा चुनावों के बाद भाजपा हाईकमान ने उन्हें रिपीट करने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें |
Uniform Civil Code: उत्तराखंड ने रचा इतिहास, विधानसभा में UCC बिल पास
सीएम धामी के साथ ही उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री के रूप में सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल, रेखा आर्य, चंदन रामदास और सौरभ बहुगुणा ने शपथ ली।
रुद्रप्रयाग में धामी सरकार के शपथ ग्रहण के अवसर पर ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ सहित सिद्धपीठ कालीमठ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं नव निर्वाचित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम से पूजा-अर्चना की गयी।