उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी पहुंचे चंपावत, विधानसभा उपचुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। इस सीट पर 31 मई को चुनाव होगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

धामी ने उपचुनाव के लिए किया नामांकन (फाइल फोटो )
धामी ने उपचुनाव के लिए किया नामांकन (फाइल फोटो )


नैनीताल: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। श्री धामी अपने गृहनगर खटीमा से निजी हेलिकाप्टर से चंपावत पहुंचे। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेता उनके साथ थे। इससे पहले पार्टी कार्यालय में काफी भीड़ जुटी थी। पार्टी के नेताओं ने नामांकन के लिए मुख्यमंत्री को बधाई दी।

यह भी पढ़ें | मुख्यमंत्री धामी ने पत्नी, मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ ‘द केरल स्टोरी’ देखी

चंपावत के निवर्तमान विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी द्वारा इस्तीफा देने से चंपावत सीट खाली हुई है। उन्होंने इस्तीफा देकर मुख्यमंत्री के लिए सीट खाली की है। कांग्रेस ने श्री धामी के खिलाफ श्रीमती निर्मला गहतोड़ी को मैदान में उतारा है।

यह भी पढ़ें | Republic Day 2023: ऋषभ पंत की मदद करने वालो को सीएम धामी ने किया सम्मानित

उपचुनाव के लिए 31 मई को मतदान और 03 जून को मतगणना होगी।  (यूनिवार्ता) 










संबंधित समाचार