पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप, नाराज ग्रामीणों ने लगाया जाम

डीएन ब्यूरो

बाराबंकी जिले में हैदरगढ़ थाना से कुछ दूरी पर रविवार की सुबह पेड़ पर एक युवक का शव लटकता पाया गया।

हत्या (फाइल)
हत्या (फाइल)


बाराबंकी: बाराबंकी जिले में हैदरगढ़ थाना से कुछ दूरी पर रविवार की सुबह पेड़ पर एक युवक का शव लटकता पाया गया।

उसके परिजनों ने पुलिस पर उसकी हत्या कर शव को पेड़ से लटका देने का आरोप लगाया। इस घटना से नाराज़ ग्रामीणों ने लखनऊ-सुल्तानपुर मार्ग को जाम कर दिया। पुलिस के आश्वासन के बाद डेढ़ घंटे बाद जाम को हटाया जा सका। उधर, पुलिस आरोपों से इनकार कर रही है।

घटना के संदर्भ में ग्रामीणों ने बताया कि मनीपुर गांव में शनिवार सायं खेत जुताई के दौरान दो पक्षों में झगड़ा हुआ था और इस घटना की सूचना चंद्रिका नाम के एक शख्स ने 112 नंबर पर पुलिस को दे दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो व्यक्तियों को पीवीआर से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) भेजा, जबकि एक व्यक्ति को 108 सेवा की वैन से सीएचसी भिजवाया गया।

कुछ देर बाद दूसरी तरफ, पुलिस के बुलाने पर चंद्रिका ने राजेंद्र नामक युवक को साथ लिया और थाने पहुंचा। पुलिस ने बताया कि उसे पुलिस के साथ मेडिकल के लिए सीएचसी भिजवाया गया लेकिन सीएचसी के गेट से ही राजेंद्र भाग निकला। इसके बाद पुलिस ने मौके पर काफी तलाश की लेकिन वह वहां नहीं मिला और उसका शव सुबह पेड़ से लटका पाया गया।

राजेंद्र के पिता पुत्तू ने आरोप लगाया कि उसकी मौत पुलिस हिरासत के दौरान हुई है और मामले को दबाने के लिए उसे पेड़ से लटका दिया है। इस मामले से नाराज़ सैकड़ों ग्रामीणों ने लखनऊ-सुल्तानपुर मार्ग को जाम कर दिया।

पुत्तू को जब उप जिलाधिकारी (एसडीएम) सुरेंद्र पाल ने दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तो डेढ़ घंटे बाद जाम को हटाया जा सका। हालांकि पुलिस आरोपों से इनकार कर रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के मझगांव निवासी राजेन्द्र (24) नामक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ रविवार की सुबह पाया गया । उन्होंने बताया कि उसे पुलिस मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) लेकर पहुंची थी, जहां से वह गायब हो गया था।

एएसपी ने कहा कि फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है और जो भी इस घटना में दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 










संबंधित समाचार