Cyber Crime in Noida: पेट्रोल पंप संचालक से 1.80 लाख ठगे, तरीका देख पुलिस के उड़े होश

डीएन ब्यूरो

जिले में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहा है। अब एक पेट्रोल पंप संचालक को निशाना बनाया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो


नोएडा: आयकर अधिकारी बनकर रेड की धमकी देने वाले साइबर ठगों ने नोएडा के एक पेट्रोल पंप संचालक को निशाना बनाते हुए 1.80 लाख रुपये की ठगी कर ली। मामले का खुलासा तब हुआ, जब पीड़ित ने खुद आयकर विभाग से संपर्क कर सच्चाई पता की। फिर साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई।

क्या है पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पीड़ित सेक्टर-34 का निवासी है और वहां पेट्रोल पंप का संचालन करता है। कुछ दिन पहले उसे एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉलर ने खुद को एचपीसीएल (हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड) से जुड़ा बताया और कहा कि उनके पेट्रोल पंप के खिलाफ आयकर विभाग में शिकायत की गई है।

फर्जी "आयकर अधिकारी" से कराई बात

यह भी पढ़ें | Encounter in Noida: मैनपुरी के लड़के को नोएडा पुलिस ने मारी गोली, जानिए कैसे सीधा-साधा युवक बना अपराधी

कॉलर ने पीड़ित को एक अन्य नंबर दिया और कहा कि वह स्वर्ण कुमार नाम के आयकर अधिकारी से संपर्क करें। अन्यथा तेल की आपूर्ति बंद कर दी जाएगी। जब पीड़ित ने उस नंबर पर कॉल किया तो सामने वाले व्यक्ति ने खुद को आयकर अधिकारी बताते हुए छापेमारी की धमकी दी और कहा कि उसके पास पेट्रोल पंप की सारी जानकारी है।

डर के मारे पीड़ित ने दो किश्तों में 1.80 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। लेकिन बाद में उसे शक हुआ तो उसने आयकर विभाग से संपर्क किया। विभाग ने स्पष्ट किया कि स्वर्ण कुमार नाम का कोई अधिकारी वहां नहीं है और ऐसी कोई शिकायत भी नहीं की गई थी।

सेक्टर-24 कोतवाली में केस दर्ज

पीड़ित ने तुरंत मामले की शिकायत साइबर क्राइम पोर्टल और कोतवाली सेक्टर-24 पुलिस में की। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें | 'हेरा फेरी' फिल्म की तर्ज पर डबल फायदे का लालच पड़ा भारी, ऐसे लगा दिया लाखों का चूना

पुलिस की अपील

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई व्यक्ति खुद को सरकारी अधिकारी बताकर पैसे की मांग करता है तो बिना पुष्टि के भुगतान न करें और तुरंत नजदीकी थाने या साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं।










संबंधित समाचार