प्यार के खातिर सात समुंदर किया पार, America से पहुंची कुशीनगर, पढ़िये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

कुशीनगर में प्‍यार की खातिर अमेरिकी लड़की सात समंदर पार कर भारत आई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

अमेरिका की युवती ने की कुशीनगर युवक से शादी
अमेरिका की युवती ने की कुशीनगर युवक से शादी


कुशीनगर: प्‍यार की खातिर अमेरिकी लड़की सात समंदर पार कर भारत आई। लड़की की लव स्टोरी सुर्खियों में बनी हुई है। कहते है न प्यार न तो सरहद की सीमा को मानता है और न अमीरी ग़रीबी के बीच की खाई...जब दो युवा एक दूसरे को दिल देने की बात हो तो सात समंदर पार करना भी आसान हो जाता है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ऐसा ही एक मामला कुशीनगर जिले के विकास खंड सुकरौली के ग्राम पंचायत पिडराघूर दास गांव की है जहां अमेरिका के कैलिफोरनिया के सरमेंटो शहर से आयी युवती की शादी हिन्दू रीति रिवाज से उसके प्रेमी से हुई। सोशल मीडिया प्लेटफार्म से कपल की लव स्‍टोरी शुरू हुई और दोनों भारत में शादी के जन्म-जन्म के बंधन में बंध गए। 

जानकारी के अनुसार अमेरिका की डिजाइनर की पोस्ट पर कसम करने वाली लड़की का दिल कुशीनगर के एक युवक पर आया जिसके बाद हिंदू रीति रिवाज के साथ लिए अमेरिकी लड़की ने सात फेरे लेकर शादी के बंधनों में बंध गई।

यह भी पढ़ें | सोनभद्र में युवती की शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने किया ये खुलासा

बता दे यह प्यार की कहानी तब शुरू हुई जब जीतलाल निषाद अपनी पत्नी व बच्चों के साथ पंजाब के भटिंडा में टाइल्स लगाने का कार्य करते थे। कोरोना काल में लाक डाउन के दौरान जीतलाल के लडके किशन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अमेरिका के कैलिफोरनिया की रहने वाली थूई वो से मुलाक़ात हुई और व्हाट्सप्प चैटिंग के साथ बातचीत होने लगी और दोनों के कब यह बातचीत प्यार में बदल गई इसकी भनक तक नही लगी।

कोरोना काल के बाद हालत सामान्य होने के बाद  दोनों ने मिलने का मन बनाया और युवती 2021 में दिल्ली आ गयी। लडके ने युवती को अपने परिवार के सदस्यों से मिलवाया तभी से दोनों परिवारों के बीच बातचीत होने लगी।

2023 में दीवाली के दौरान युवती अपने मित्र के साथ उसके गांव आयी और उसके परिवार के साथ रहकर यहां के रहन सहन और रीति रिवाजों के बारे में जाना। इसके बाद युवती अपने मित्र को अपने पिता से मिलवाने के लिये वियतनाम ले गयी।

यह भी पढ़ें | Donald Trump Oath: अमेरिका में ट्रंप ने ली राष्ट्रपति पद की शपथ, व्हाइट हाउस में डोनाल्ड का डंका

युवती ने नमस्ते करते हुए बताया कि हमें भारतीय संस्कृति व यहां के लोगों का सामान्य व आसान जीवन शैली बहुत पसंद हैं। युवक के परिवार में  उसके माता पिता, दादा दादी व बहने सभी हमें प्यार करतीं हैं। भाषा अलग होने से थोड़ी दिक्क़त होती हैं परंतु लडके की वजह से सब आसान हो जाता है।










संबंधित समाचार