Crime News: महाराष्ट्र में ATS ने पकड़ा करोड़ों रुपये का हेरोइन, दो गिरफ्तार
महाराष्ट्र में ATS ने करोड़ों रुपये का हेरोइन पकड़ा है। इसके साथ ही ATS ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्ली: आतंकवाद विरोधी दस्ते यानी ATS ने महाराष्ट्र के पालघर के वसई इलाके से दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। ATS द्वारा चलाए गए एक तलाशी अभियान के दौरान दो लोगों के साथ 5 करोड़ रुपये का हेरोइन पकड़ा गया है।
इस मामले के बारे में बताते हुए ATS ने कहा कि- टीम को सूचना मिली थी कि पालघर जिले के वसई क्षेत्र के पेलहरे गांव में मादक पदार्थों की तस्करी हो रही है। जानकारी मिलने के बाद वहां पर तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान हमे वहां से 2,60,000 रुपये नकद और 2 मोबाइल फोन के साथ 1 किलो 724 ग्राम हेरोइन की बरामद हुआ है।
यह भी पढ़ें |
बेटी के बलात्कार के आरोप में पिता गिरफ्तार
ATS ने आगे बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान हो गई है। एक का नाम अलीम मोहम्मद अख्तर है जिसकी उम्र 46 साल है। वहीं दूसरे का नाम छोटा मोहम्मद नासिर है और उसकी उम्र 40 साल है। ये दोनों ही उत्तराखंड के रहने वाले हैं। आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश भी कर दिया गया है। जहां अदालत ने उन्हें 15 फरवरी तक ATS की हिरासत में भेज दिया है।
ATS ने यह भी कहा कि अपनी जांच के दौरान, उन्होंने पाया कि आरोपी नई जोड़ी के जूते के बीच में खाली जगह का उपयोग करके राजस्थान से मुंबई में ड्रग्स की आपूर्ति करते थे।
यह भी पढ़ें |
Crime in Mumbai: मुलुंड पुलिस ने सॉल्व की मर्डर मिस्ट्री, आरोपियों को पहुंचाया सलाखों के पीछे