Crime in UP: यूपी के युवाओं को नशे की गिरफ्त लेने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार, 13 करोड़ का माल बरामद

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के एस.टी.एफ को एक बड़ी सफलता मिली है। एस.टी.एफ ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। एस.टी.एफ ने 13 करोड़ का अफीम के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी


बरेली: आलम नर्सरी के पास खन्नौत नदी NH 24 पर 3 अप्रैल को STF ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। एस.टी.एफ ने 4 तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। STF को आरोपियों के पास से 53,990 रूपये नकद, स्कार्पियो गाड़ी  (UP 04 M 8888), एक बुलेरो पिकअप गाड़ी (UP 21 T 9021), चार मोबाईल फोन और तीन ATM कार्ड बरामद हुए है।  

 उत्तर प्रदेश STF को काफी समय से कई जिलों में मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी। जिसके बाद इस मामले पर ध्यान देते हुए STF की विभिन्न इकाईयों और टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही के लिए निर्देश दिए गए। जिसके अनुपालन कर पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ के पर्यवेक्षण में निरीक्षक और STF फील्ड इकाईयों का टीम गठन किया गया।  जिसके बाद पूरे मामले पर कार्यवाही शुरू की गई। 

इसी बीच जानकारी मिली कि मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के कुछ सदस्य  बुलेरो पिकअप और स्कार्पियो गाड़ी से झारखण्ड राज्य से अवैध मादक पदार्थ अफीम की खेप को लेकर जनपद शाहजहांपुर आने वाले हैं, जिसके बाद इस अफीम को उत्तराखण्ड ले जाया जाएंगा। सूचना मिलने के बाद एसटीएफ की बरेली टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ आलम नर्सरी के पास खन्नौत नदी पुल NH 24 पर से चारों अभियुक्तों को रंगे हाथ अवैध मादक पदार्थ के साथ पकड़ लिया। 

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि हम लोग यह माल (अफीम) यूपी-बिहार बार्डर के जनपद सोनभद्र के चोपन राबर्ट्सगंज के पास से रॉकीराज निवासी चतरा (झारखण्ड) से लेकर आये है। इस अफीम को हम लोग एक लाख रूपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदते है तथा उत्तराखण्ड में एक लाख तीस हजार से एक लाख चालीस हजार रूपये प्रति किलो के हिसाब से बेच देते है। इस काम का सारा हिसाब नगद में होता है। 

आरोपियों ने यह भी बताया कि कभी-कभी रॉकीराज हम लोगों के पास अपने आदमियो के माध्यम से भी अवैध मादक पदार्थ (अफीम) को भिजवा देता है। इस अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करीब दो-तीन सालों से कर रहे है। इस आरोपियों के खिलाफ थाना रामचन्द्र मिशन, शाहजहांपुर पर मु0अ0सं0 124-125-126-127/2022 धारा 8/18/29, 60(3) एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तेहत केस दर्ज किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।










संबंधित समाचार