Crime in UP: माफियाओं ने करोड़ों रूपये की बालू की चोरी, DM ने लिया एक्शन
यूपी के फ़तेहपुर जिले में माफियाओं ने करोड़ों रूपये की बालू चोरी कर लिया है। मामले के बारे में पता चलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पढ़ें पूरी खबर
फतेहपुरः यूपी के फ़तेहपुर जिले में माफियाओं ने करोड़ो रूपये की बालू चोरी कर लिया है। जिसके बाद डीएम ने मामले का कार्रवाई करने के लिए सख्त आदेश दिए हैं।
मामला हुसैनगंज थाना क्षेत्र का है। असल में 6 अगस्त को खनन विभाग ने अवैध रूप से किए गए 27 भंडारण में कुल 8 हजार 3 सौ घन मीटर के बराबर बालू को सीज किया था। प्रशासन ने सीज किए गए बालू की निगरानी का उत्तरदायित्व सम्बंधित थाना प्रभारी को सौंपा था। लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि पुलिस निगरानी के बावजूद भी सीज किए गए भंडारण में करीब 80 फीसदी बालू चोरी हो गया।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: आग में जलकर मां बेटे की मौत
मामले के बारे में डीएम ने बताया की राजस्व को नुकसान पहुचाएं जाने के मामले में एसपी प्रशांत वर्मा को पत्र भेजा गया है। पत्र में कहा गया है कि सर्व प्रथम सीज किए गए बालू भंडारण की निगरानी में लापरवाही बरतने वाले तत्कालीन थाना प्रभारी और पुलिस कर्मियों का उत्तरदायित्व तय कर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाए। साथ ही जिन्होंने बालू चोरी का काम किया है, उन्हें जेल भेजना जरूरी है। जिससे राजस्व के रकम की रिकवरी की जा सके।
बता दें कि डीएम के सख्त एक्शन के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। ऐसे में अब पुलिस के सामने भी बड़ी चुनौती है कि आखिर करोड़ों के राजस्व का नुकसान पहुचाने वाले चोर माफियाओं को वह कब तक गिरफ्तार कर पाती है।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: बिजली विभाग ने प्रयागराज को वर्कशॉप के लिए भेजा तीन करोड़ का प्रस्ताव