Crime in UP: आगरा के मशहूर गजक व्यापारी को मिला धमकी भरा पत्र, दी इस खास शख्स को मारने की धमाकी
आगरा के थाना हरीपर्वत क्षेत्र के गजक कारोबारी को धमकी भरा पत्र मिलने का मामला सामने आया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

आगरा: आगरा के थाना हरीपर्वत क्षेत्र के गजक कारोबारी को धमकी भरा पत्र मिलने का मामला सामने आया है।
उन्होंने बताया कि पीड़ित ने पुलिस उपायुक्त (नगर) विकास कुमार से मुलाकात कर घटना की शिकायत की है।
उन्होंने बताया कि थाना हरीपर्वत के पुष्पांजलि टावर एक्सटेंशन निवासी लक्ष्मी गर्ग की मनोहर लाल दौलत राम नाम से गजक और नमकीन बनाने की कंपनी है।
उन्होंने बताया कि होली के अवसर पर लक्ष्मी गर्ग वैष्णो देवी की यात्रा पर गए थे। दो दिन पूर्व उनके घर पर एटा के मनोज यादव नाम के व्यक्ति का एक पत्र आया जिसमें उनके बेटे की हत्या करने की धमकी दी गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, शिकायत के बाद पुलिस उपायुक्त ने थाना प्रभारी को मामले में गंभीरता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।