Crime in UP: फतेहपुर में घर के अंदर मिला युवक का शव, इलाके में मची सनसनी

डीएन ब्यूरो

यूपी के फतेहपुर में शनिवार को घर के अंदर अधेड़ का शव बरामद हुआ। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

युवक का शव बरामद
युवक का शव बरामद


फ़तेहपुर: यूपी के फ़तेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के अमरजेई मोहल्ले में घर के अंदर अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के अमरजेई मोहल्ले का मामला है।

जानकारी के अनुसार म़ृतक का उनके भाइयों से बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। मृतक की पत्नी नीरजा मिश्रा ने पति राजीव मिश्रा की हत्या किए जाने का आरोप लगाया। 

मृतक की पत्नी नीरजा मिश्रा ने बताया कि वह 22 मई को कानपुर गई थी। उसने अपने पति को फोन किया लेकिन उंसके पति फोन नही उठा रहे थे.  पति का फोन न उठाने पर पड़ोसी महिला को घर जाकर देखने के लिए कहा। पड़ोसी ने घर में जाकर देखा तो उसके पैरों से जमीन खिसक गई। राजीव मिश्रा का शव जमीन में पड़ा था। 

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह जा सकता है। 










संबंधित समाचार