Crime in Mumbai: देवनार बकरा मंडी में व्यापारियों के फोन पर हाथ साफ कर रहे चोर

डीएन ब्यूरो

ईद उल-अज़हा (बकरीद) के मौके पर मुंबई के देवनार इलाके में लगने वाली बकरा मंडी में भीड़ का फायदा उठाकर चोर व्यापारियों के महंगे फोन और नकदी चुरा ले गए। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


मुंबई: ईद उल-अज़हा (बकरीद) के मौके पर मुंबई के देवनार इलाके में लगने वाली बकरा मंडी में भीड़ का फायदा उठाकर चोर व्यापारियों के महंगे फोन और नकदी चुरा ले गए। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि पिछले दो दिनों में पुलिस ने चोरी के तीन मामले दर्ज किए हैं। बकरीद का त्यौहार 29 जून बृहस्पतिवार को मनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें | महाराष्ट्र में व्यापारी के घर आयकर की छापेमारी, 56 करोड़ की नकदी, 32 किलो सोना समेत अकूत अवैध संपत्ति जब्त

देवनार थाने के एक अधिकारी के मुताबिक, दो व्यापारियों के 35-35 हजार रुपये मूल्य के मोबाइल फोन चोरी हुए हैं जबकि अन्य व्यापारी का 10,500 रुपये मूल्य का फोन चोरी हो गया है।

अधिकारी ने कहा कि तीनों मामलों में व्यापारियों ने आरोप लगाया है कि जब वे मंडी में बकरों का सौदा करने में व्यस्त थे तभी चोरों ने उनके फोन चुरा लिए। अधिकारी ने बताया कि व्यापारियों का ध्यान भटकाने के लिए चोर समूह बनाकर बाजार में घूम रहे हैं।

यह भी पढ़ें | Crime News: जबरन वसूली मामले में गैंगस्टर की पत्नी गिरफ्तार, जेल में बंद है पति

उन्होंने बताया कि पुलिस के पास नकदी चोरी होने की भी शिकायतें आई हैं।

अधिकारी ने बताया, “ हमने तीन मामले दर्ज किए हैं और मंडी में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रहे हैं।”










संबंधित समाचार