Corona Vaccine in India: कोरोना वैक्सीन को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूछा ये सवाल

डीएन ब्यूरो

भारत में जल्द ही कोरोना वैक्सीन आने वाली है। कोरोना वैक्सीन को लेकर हर जगह यही सवाल है कि ये किसे और किस तरह दी जाएगी। इस बीच कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी से एक बड़ा सवाल किय है। पढ़ें पूरी खबर

राहुल गांधी और प्रधानमंत्री मोदी  (फाइल फोटो)
राहुल गांधी और प्रधानमंत्री मोदी (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः कोरोना काल की वजह से पूरी दुनिया की हालत उथल-पुथल हो रखी है। सभी देश बेसब्री से कोरोना वैक्सीन का इंतजार कर रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के हिसाब से भारत में भी जल्द ही कोरोना वैक्सीन आने वाली है। इस बीच कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी से कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा सवाल दागा है।

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में सभी लोगों को कोरोना वायरस के टीके की जरूरत नहीं पड़ने से संबंधित केंद्र के बयान को लेकर निशाना साधा और सवाल किया कि आखिर इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रुख क्या है। उन्होंने ट्वीट किया- प्रधानमंत्री कहते हैं कि सभी के लिए टीका उपलब्ध होगा। बिहार चुनाव में भाजपा कहती है कि प्रदेश में सभी के लिए कोरोना का टीका मुफ्त में उपलब्ध होगा। अब भारत सरकार का कहना है कि उसने कभी ऐसा नहीं कहा कि सभी को टीका मिलेगा। कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि आखिर प्रधानमंत्री का रुख क्या है?

यह भी पढ़ें | राहुल गांधी ने अमेरिका से बोले पीएम मोदी पर हमला, जानिये क्या कहा इस बार


बता दें कि मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा था कि-  मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि सरकार ने पूरे देश की आबादी के टीकाकरण के बारे में कभी नहीं कहा।

यह भी पढ़ें | Mann ki Baat: पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम पर राहुल गांधी ने कसा तंज, जानिए क्या कहा










संबंधित समाचार