एक बार फिर कोरोना का आतंक, गोऱखपुर के एक और महराजगंज के तीन मरीजों में मिला लक्षण

डीएन संवाददाता

तब्लीगी जमात के 6 कोरोना मरीजों के ठीक होने के बाद जिले ने राहत की सांस ली थी, इसी बीच एक बार फिर बाहर से आय़े लोगों में कोरोना पाजिटिव होने की खबर मिली है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो


महराजगंज: आज आय़ी जांच रिपोर्ट के मुताबिक गोरखपुर जिले के एक और महराजगंज जिले के तीन लोग कोरोना से संक्रमित हैं। 

ये सभी बाहर से आय़े हैं। एक व्यक्ति गोरखपुर के कैम्पियरगंज के ठाकुरनगर का रहने वाला है, जिसका नमूना महराजगंज से भेजा गया था। गंभीर हालत में कल ही इसको मेडिकल कालेज भेज दिया गया था। इसके अलावा जिले में बाहर से आये प्रवासियों का नमूना जांच के लिए हर दिन मेडिकल कालेज गोरखपुर भेजा जा रहा है। 

यह भी पढ़ें | UP: गेहूं की फसल पर बिजली के तारो से निकली चिंगारी का कहर, 30 एकड़ फसल हुई जलकर खाक

बरगदवा के पास पिपरा गांव के युवक में दो दिन पहले संक्रमण मिला था। दिल्ली से आए इस युवक के साथ पांच लोग भी थे। इस युवक का चाचा भी जांच में संक्रमित मिला है। इसके अलावा जनपद मुख्यालय के बगल के सोनरा निवासी जिस युवक में संक्रमण मिला है, वह गुड़गांव में एक संक्रमित युवक के संपर्क में था। इसके अतिरिक्त तीसरा व्यक्ति घुघली के हरखा टोला निपनिया का रहने वाला है, जो मुंबई से आया है।

महराजगंज जिले में कोरोना की स्थिति
महराजगंज में अब तक 15 लोगों में कोरोना संक्रमण मिल चुका है लेकिन एक आदमी गोरखपुर के कैम्पियरगंज का है, जिससे इसको गोरखपुर का केस माना जा रहा है। इसे छोड़ अब तक जो 14 लोग संक्रमित मिले हैं, उनमें से इलाज के बाद छह जमातियों सहित सात संक्रमित ठीक हो चुके हैं। इस समय महराजगंज के सात संक्रमितों का मेडिकल कालेज, गोरखपुर में इलाज चल रहा है।

 

यह भी पढ़ें | कमिश्नर जयंत नार्लिकर और डीआईजी राजेश डी मोदक का कोरोना संकट में ताबड़तोड़ दौरा










संबंधित समाचार