COVID 19 News in India: देश में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, जानिए पिछले 24 घंटे में कितने नए मामले आए सामने

डीएन ब्यूरो

कोरोना वायरस देश में रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है। गुरुवार को संक्रमितों का आंकड़ा चिंताजनक है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

देश में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
देश में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड


नई दिल्लीः कोरोना वायरस की दूसरी लहर भारत में लगातार कहर बरपा रही है। गुरुवार को भारत में रिकॉर्ड नए मामले दर्ज किए गए है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 4,14,188 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,14,91,598 हुई। 3,915 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,34,083 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 36,45,164 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,76,12,351 है।

वहीं दूसरी ओर देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 23,70,298 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 16,49,73,058 हुआ।
 


दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 19,133  नए  मामले आए। वहीं, इस दौरान 20,028 मरीज डिस्चार्ज हुए और 335 मरीजों की मौत हो गई। इस समय दिल्ली में सक्रिय मामले 90,629 हैं।

यूपी में कोरोना के 26,780 नए केस आए हैं, जबकि 28 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए। बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना से 353 लोगों की जान गई।दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में कोरोना के 1227 नए केस मिले, जबकि 13 लोगों की मौत हो गई। पश्चिमी यूपी में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं।

केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 15,249 बढ़कर 3,91,253 हो गये और 27,152 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 13,89,515 हो गई है जबकि 63 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 5628 हो गई है।

कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले सर्वाधिक 29,787 बढ़े हैं जिससे इनकी संख्या 5,17,095 हो गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 17,212 हो गया है औरअब तक 12,55,797 मरीज स्वस्थ हुए हैं।










संबंधित समाचार