कोलम्बिया: पुल गिरने से 9 मजदूरों की मौत, 5 घायल

डीएन ब्यूरो

मध्य कोलंबिया में एक निर्माणाधीन पुल गिरने से 9 मजदूरों की मौत हो गयी जबकि कई लोग घायल हो गए है। घायलों का इलाज वहां के नजदीकी अस्पताल में चल रहा है।

घटनास्थल की तस्वीर
घटनास्थल की तस्वीर


बोगोटा: मध्य कोलंबिया में सोमवार को एक निर्माणाधीन पुल गिरने से 9 मजदूरों की मौत हो गयी जबकि कई लोग घायल हो गए है। घायलों को इलाज वहां के नजदीकी अस्पताल में चल रहा है। 

यह भी पढ़ें | बस्ती: फिर गिरा निर्माणाधीन फ्लाईओवर, चार मजदूर गंभीर रूप से घायल, दो मलबे में फंसे

 

यह हादसा क्यूंडिनमारका और मेटा प्रांत की सीमा पर चिराजरा में हुआ। बताया जा रहा है कि यह पुल राजधानी बोगोटा और विलाविचेंसिओ शहर को जोड़ने के लिए बनाया जा रहा था। 

यह भी पढ़ें | मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत

खबरों के मुताबिक जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त यहां 20 मजदूर काम कर रहे थे, जिसमें से 9 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई घायल हो गये है और कई लापता भी हो गये हैं। इन घायल मजदूरों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर बचाव और राहत कार्य जारी है। 










संबंधित समाचार