कांग्रेस विधायक को मोबाइल पर मिली जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के नागौर जिले के लाडनूं से कांग्रेस विधायक को उनके मोबाइल पर जाने से मारने की धमकी मिली जिसके बाद फोन करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

लाडनूं से कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर (फ़ाइल)
लाडनूं से कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर (फ़ाइल)


जयपुर: राजस्थान के नागौर जिले के लाडनूं से कांग्रेस विधायक को उनके मोबाइल पर जाने से मारने की धमकी मिली जिसके बाद फोन करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

लाडनूं के पुलिस उपाधीक्षक राजेश ढाका ने रविवार को बताया कि इस संबंध में विधायक की ओर से शुक्रवार को दी गई शिकायत में बताया गया कि उन्हें (विधायक) सोमवार को मोबाइल पर रात 11 बजे जान से मारने की धमकी मिली थी।

उन्होंने बताया कि दर्ज शिकायत के अनुसार मोबाइल पर धमकी देने वाले ने अपना राम रोहित गोदारा बताया था।

उल्लेखनीय है कि रोहित गोदारा कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य है।

उन्होंने बताया कि विधायक की ओर से दर्ज शिकायत के आधार पर मोबाइल पर अपने आप को रोहित गोदारा बताने के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 384, 115, और 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि पुलिस की स्पेशल सेल और साइबर सेल को विधायक को मोबाइल पर फोन करने वाले नम्बर की जांच करने के लिये लगाया गया हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।










संबंधित समाचार