Rajiv Gandhi Assassination: सुप्रीम कोर्ट के राजीव गांधी के हत्यारों की रिहाई के फैसले को कांग्रेस ने बताया गलत, जानिये क्या कहा

डीएन ब्यूरो

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण फैसले में राजीव गांधी हत्याकांड के सभी दोषियों को जेल से रिहा करने का आदेश दिया है, जिसको कांग्रेस ने गलत बताया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बताया गलत
कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बताया गलत


नई दिल्ली: कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों को रिहा करने के उच्चतम न्यायालय के फैसले की आलोचना करते हुए इसे गलत बताया और कहा कि यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण फैसले में राजीव गांधी हत्याकांड के सभी दोषियों को जेल से रिहा करने का आदेश दिया है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों की रिहाई का उच्चतम न्यायालय का फैसला पूरी तरह से गलत और अस्वीकार्य है। कांग्रेस पार्टी इसकी स्पष्ट रूप से आलोचना करती है और इसे पूरी तरह से गलत मानती है।”

उन्होंने कहा की न्यायालय ने यह फैसला देते हुए देश की भावनाओं का ख्याल नहीं रखा है। उन्होंने कहा, “सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि न्यायालय ने यह फैसला सुनाते समय इस मुद्दे पर देश की भावना के अनुरूप काम नहीं किया है।”

उच्चतम न्यायालय ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में दोषी नलिनी, रविचंद्रन, मुरुगन, संथन, जयकुमार, और रॉबर्ट पॉयस को रिहा करने के आदेश दिया है। पेरारिवलन पहले ही इस मामले में रिहा हो चुके हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने फैसले में कहा कि लंबे समय से राज्यपाल ने इस पर कदम नहीं उठाया तो हम उठा रहे हैं। कोर्ट ने कहा कि इस मामले में दोषी करार दिए गए पेरारिवलन की रिहाई का आदेश बाकी दोषियों पर भी लागू होगा।










संबंधित समाचार