विधानसभा चुनाव: आयोग ने बदला प्रेस कॉन्फ्रेंस का समय, कांग्रेस ने उठाये सवाल

डीएन ब्यूरो

देश के पांच राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग द्वारा दोपहर 12.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस का ऐलान किया गया था, जिसका समय अब बदल दिया गया है। आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का समय बदले जाने पर कांग्रेस ने बड़ा सवाल उठाया है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ईसी पर उठाये सवाल
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ईसी पर उठाये सवाल


नई दिल्ली: भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा ऐन मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का समय बदलने को लेकर कांग्रेस ने आयोग की निष्पक्षता पर बड़ा सवाल उठाया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया है कि अजमेर में पीएम मोदी की रैली की वजह से चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का समय बदला है। सुरजेवाला ने चुनाव आयोग की स्वतंत्रता व निष्पक्षता पर सवाल उठाए हैं।

यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस 12:30 बजे, होगा राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनावों का ऐलान 

यह भी पढ़ें | राहुल गांधी ने कर्नाटक में चुनावी सभा को किया संबोधित, कहा- सत्ता मिती तो कांग्रेस पहली बैठक में वादों को करेगी पूरा

 

 

चुनाव आयोग द्वारा शनिवार सुबह को दोपहर 12.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का ऐलान किया गया था, लेकिन 12.30 बजे आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का समय बदलने का ऐलान किया। अब आयोग द्वारा दोपहर तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की जायेगी।
 










संबंधित समाचार