लखनऊ: सीएम ने 27 एसी बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, पढ़िये किन-किन रुटों पर चलेंगी ये बसें..
रविवार को लखनऊ में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 27 एसी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। परिवहन निगम की बस सेवा को सुधारने के लिए और यात्रियों को बेहतर सेवायें मुहैया कराने के लिए इन लक्जरी बसों को परिवहन निगम के बेड़े में शामिल किया गया है।
लखनऊ: यूपी राज्य सड़क परिवहन के बेड़े में रविवार को दो दर्जन से अधिक बसों को शामिल किया गया। आज सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 27 एसी बस को हरी झंडी दिखाकर नई बसों की शुरूआत की।
इन बसों में 12 अत्याधुनिक उच्चस्तरीय तकनीकी सुविधाओं से युक्त हाई एण्ड स्कैनिया एवं वाॅल्वो वातानुकूलित बसें तथा 15 साधारण श्रेणी की बसें शामिल हैं।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
बसों को रवाना करने से पूर्व मुख्यमंत्री ने सभी श्रेणी की बसों में चढ़कर उनका निरीक्षण किया तथा साधारण श्रेणी की वातानुकूलित जनरथ बस में बैठकर यात्रा भी की।
इन बसों के माध्यम से जहां एक ओर सामान्य जनता को कम किराए में वातानुकूलित बस सेवाओं की सुविधा मिलेगी, वहीं उच्च आय वर्ग के यात्रियों को भी उच्च श्रेणी की वातानुकूलित बस सेवा की सुविधा उपलब्ध होगी।
यह भी पढ़ें |
CM Yogi Varanasi Visit: सीएम योगी का दो दिवसीय वाराणसी दौरा आज से, सर्किट हाउस में करेंगे अहम बैठक, यहां जानिये पूरा कार्यक्रम
इन रुटों पर चलेंगी बसें
स्कैनिया एवं वाॅल्वो श्रेणी की बसें गोरखपुर-दिल्ली वाया कानपुर, गोरखपुर-लखनऊ-आगरा वाया कानपुर एवं लखनऊ-दिल्ली वाया कानपुर मार्गों पर संचालित की जाएंगी। परिवहन निगम की साधारण श्रेणी की वातानुकूलित बसें अन्य मार्गों से भी लखनऊ-दिल्ली के अलावा लखनऊ-बांदा-कर्वी, लखनऊ-सीतापुर-बरेली, लखनऊ-डुमरियागंज-बढ़नी, लखनऊ-बहराइच, लखनऊ-झांसी, लखनऊ-सुलतानपुर-वाराणसी, लखनऊ-फैजाबाद-आजमगढ़, लखनऊ-फैजाबाद-देवरिया आदि मार्गों पर संचालित की जाएंगी। इन बसों में आॅनलाइन अग्रिम आरक्षण की व्यवस्था उपलब्ध होगी।