नर्मदा सेवा यात्रा में बोले योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में नर्मदा सेवा यात्रा में शामिल हुए। योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए कहा कि नमामि गंगे हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती है ।
भोपाल: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में नर्मदा सेवा यात्रा में शामिल हुए। योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए कहा कि नमामि गंगे हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती है।
डिंडौरी जिले के शहपुरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नमामि गंगे को लागू करने की चुनौती से निपटने की प्रेरणा नर्मदा सेवा यात्रा सेवा से मिल रही हैं।
योगी के संबोधन की खास बातें:
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
1. पीएम मोदी ने नमामि गंगे परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए काम किया है।
2. प्रधानमंत्री ने नमामि गंगे परियोजना के लिए पूरी ताकत लगाई
3. प्रधानमंत्री ने गंगा को बचाने अभियान चलाकर कोई कसर नहीं छोड़ी
4. पिछली सरकार ने कोई काम इस दिशा में नहीं किया ।
यह भी पढ़ें |
नायडू: आदित्यनाथ जल्द ही उत्तर प्रदेश के विकास का चेहरा बनेंगे
5. मैं उसी कार्ययोजना को सीखने के लिए एमपी आया हूँ।
5. दुनिया की सबसे बड़ी नदी संरक्षण अभियान चलाने के लिए सीएम शिवराज का अभिनंदन।
6. मध्यप्रदेश में शिवराज ने नर्मदा को बचाने कोई कसर नहीं छोड़ी।