Mid Day Meal: 'मिड-डे मील'योजना को लेकर दिल्ली सरकार के स्कूलों में हुआ ये नया बदलाव

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 'मिड-डे मील' योजना में दिल्ली सरकार ने बड़ा बदलाव किया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल


नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में मिड डे मील योजना को लेकर दिल्ली सरकार ने एक बड़ा बदलाव किया है। दरअसल अब दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सभी छात्रों के नाम पर उनके अभिभावकों को राशन दिया जाएगा।

इस बात की घोषणा मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पटपड़गंज क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में राशन पैकेट के वितरण कार्यक्रम के दौरान किया। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि‘‘ जब स्कूल बंद थे, तो हमने मध्याह्न भोजन योजना के लिए अभिभावकों को पैसे भेजने का फैसला किया था। लेकिन अब हमने छात्रों को छह महीने तक सूखा राशन देने का निर्णय किया है।’’

वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में सूखा राशन 8 लाख बच्चों के अभिभावकों को स्कूल से बांटा जाएगा। ये देश की पहली योजना है। जब तक स्कूल बंद रहेंगे तब तक मिड डे मील राशन की योजना जारी रहेगी।

बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से दिल्ली में स्कूल बंद होने के कारण सरकार मिड-डे मील की जगह छात्रों के अभिभावकों के खातों में मार्च महीने से अब तक पैसा ट्रांसफर कर रही थी।










संबंधित समाचार