Farrukhabad: फर्रुखाबाद में दर्दनाक हादसा, स्कूल में छात्र की मौत
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक प्राइमरी स्कूल के कक्षा 2 के छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद (Farrukhabad) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जनपद के ब्लॉक कमालगंज क्षेत्र के बहोरा एक प्राइमरी स्कूल (Primary School) के कक्षा 2 के छात्र की संदिग्ध परिस्थिति (Suspicious Circumstances) में मौत हो गई है।
पानी पीने गया था छात्र
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, स्कूल की घंटी बजने के बाद छात्र नल से पानी पीने गया था। इस दौरान नल की टोटी खोलते ही छात्र जमीन पर गिर पड़ा। जमीन पर गिरे बच्चे पर जब स्कूल स्टाफ की नजर पड़ी, तो उसे तत्काल ही अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस मामले में स्कूल प्रिंसिपल का कहना है कि बच्चे के हाथ में गुब्बारा था। संभवता वह गुब्बारा बच्चे की श्वास नली में अटक गया हो और दम घुटने की वजह से उसकी मौत हो गई हो।
यह भी पढ़ें |
फर्रुखाबाद में चारा काटते समय करंट लगने से युवक की मौत
स्कूल में मचा कोहराम
छात्र की मौत से स्कूल में बच्चों और अध्यापकों के बीच गम का माहौल छा गया है। बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।
यह भी पढ़ें |
फर्रुखाबाद में जमीन को लेकर परिवार के ही लोगों में हुई जमकर मारपीट, 2 गंभीर रूप से घायल