फर्रुखाबाद में एआरटीओ प्रवर्तन को स्कूल प्रबंधक ने बनाया बंधक, पुलिस के साथ पहुंचे उच्चाधिकारियों ने छुड़ाया

डीएन ब्यूरो

यूपी के फर्रुखाबाद में एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष को बंधक बनाने का मामला सामने आया है। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

मौके पर मौजूद पुलिस
मौके पर मौजूद पुलिस


फर्रुखाबाद: जिले के स्कूल में वाहनों की जांच करने पहुंचे एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत को स्कूल संचालक ने बंधक बना लिया। सूचना पर एसडीएम कायमगंज पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद एआरटीओ प्रवर्तन को स्कूल प्रबंधक के कब्जे से छुड़ाकर कोतवाली लाया गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक शासन के आदेश पर जिले में स्कूली वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत अपने सरकारी वाहन से मंगलवार को कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पठान चिलौली स्थित किरन पब्लिक स्कूल पहुंचे। इस दौरान स्कूल प्रबंधक के पुत्र मृदुल और एआरटीओ की गहमा-गहमी हो गई। आरोप है कि खुद को अधिवक्ता बताने वाले मृदुल ने स्कूल का गेट बंद कर एआरटीओ प्रवर्तन को बंधक बना लिया।

एआरटीओ के कई बार कहने पर भी गेट नहीं खोला गया। इसके बाद एआरटीओ प्रवर्तन ने एसडीएम कायमगंज रविंद्र सिंह को मामले की सूचना दी। आनन-फानन में एसडीएम कायमगंज कोतवाली पुलिस को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्कूल का गेट खुलवाकर एआरटीओ को बाहर निकाला। वहीं एआरटीओ ने थाने पहुंचकर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत देने की बात कही।

कायमगंज नगर पालिका अध्यक्ष के दखल के बाद दोनों पक्षों में हुआ समझौता

जानकारी करने पर पता चला कि स्कूल कायमगंज नगर पालिका अध्यक्ष शरद गंगवार के ताऊ डॉ. वीरेंद्र गंगवार का है। वहीं कोतवाली में नगर पालिका अध्यक्ष शरद गंगवार भी आ गए और इसके बाद एआरटीओ प्रवर्तन ने बैक फुट पर आकर समझौता कर लिया। जानकारी के अनुसार स्कूल प्रबंधन के लिखित माफी के बाद मामला रफा दफा कर दिया गया।










संबंधित समाचार