बच्चों के लिए जरूरी सूचना, इस स्कूल में की गई नई योजनाओं की घोषणा

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड़ से बच्चों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। आज बच्चों के लिए स्कूल में खास कार्यक्रम रखा गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सफलता का जश्न, सम्मान का पर्व!
सफलता का जश्न, सम्मान का पर्व!


बिन्दुखता: उत्तराखंड के बिन्दुखता में आयोजित विद्यालय समारोह में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न पुरस्कार वितरित किए गए। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को ₹10,000 की पुरस्कार राशि दी गई, जबकि क्विज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पांच विद्यार्थियों को स्कूल बैग प्रदान किए गए। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिसमें विद्यार्थियों ने नृत्य, संगीत एवं नाटक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रबंध निदेशक सुनीता पांडे ने आगामी सत्र में क्रियान्वित की जाने वाली योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के सुरक्षित भविष्य को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में 'दुर्घटना स्वास्थ्य बीमा' योजना शुरू की जा रही है, जिससे प्रत्येक विद्यार्थी को दुर्घटना सुरक्षा का लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें | झबरेड़ा थाना क्षेत्र में खेत में मिला होमगार्ड का अधजला शव, इलाके में सनसनी

विद्यालय ने शिक्षा को अधिक प्रभावी एवं आधुनिक बनाने के लिए पाठ्यक्रम में AURO App, MyGrades AI, STEPapp Gamified Learning एवं TopParents जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म को शामिल किया है। इन तकनीकों के माध्यम से विद्यार्थी अपनी पढ़ाई को अधिक रोचक एवं परिणामोन्मुखी बना सकेंगे। ऑरो ऐप के माध्यम से विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ हजारों रुपए प्रतिमाह कमाने का अवसर मिलेगा, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकेंगे। इसके अलावा अभिभावक भी अपने बच्चों की शैक्षणिक प्रगति पर नजर रख सकेंगे और उन्हें सही दिशा में मार्गदर्शन कर सकेंगे।

नर्सरी से 12वीं तक के परीक्षा अंकों को विद्यालय में एकीकृत करने की योजना बनाई गई है, जिससे विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति का समग्र मूल्यांकन होगा। 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद विद्यार्थियों को विभिन्न निजी विश्वविद्यालयों में ₹50,000 से ₹1,00,000 तक की छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी। यह योजना ‘शिक्षा की ओर संस्था’ और ‘इन्फोटेक सॉफ्टवेयर कंपनी’ के सहयोग से क्रियान्वित की जाएगी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. प्रीति सिंह का भी स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ें | धामी कैबिनेट में इन चेहरों की लगेगी लॉटरी, विधायकों ने दिल्ली में डाला डेरा

उन्होंने विद्यालय की शिक्षण पद्धति की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता पर ध्यान दे रही है, बल्कि सामाजिक, पर्यावरणीय और नैतिक जिम्मेदारियों को भी प्राथमिकता दे रही है। स्कूल प्रबंधन ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया तथा सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।










संबंधित समाचार