रायबरेली: मुख्य सचिव ने कार्यदायी संस्था को ब्लैकलिस्ट करके किया टेंडर रद्द
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव ने एकदिवसीय रायबरेली दौरे के दौरान मुख्य सचिव ने गोड़वा गदियानी स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करते हुए वहां का जायजा लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव का एकदिवसीय दौरान रायबरेली रहा। दौरे के दौरान मुख्य सचिव ने गोड़वा गदियानी स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करते हुए वहां का जायजा लिया और उसके बाद लोक निर्माण भवन के सभागार में जिले के मुख्य शीर्ष अधिकारियों व विधायकों के साथ बैठक करते हुए जिले में चल रही विकास की योजनाओं के बारे में जानकारी ली।
सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण
यह भी पढ़ें |
पिंक बूथ पर नही रहती महिला पुलिसकर्मी तो कैसे मिलेगी आधी आबादी को मदद
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि मुख्य सचिव मनोज सिंह ने अपने एकदिवसीय दौरे के दौरान सबसे पहले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया और उसके बाद संस्कृत शोध संस्थान द्वारा आयोजित अतुच्य स्तरीय बौद्धिक सम्मेलन कार्यक्रम में शिरकत की।
मीडिया से बात करते हुए दी जानकारी
यह भी पढ़ें |
Etah Accident: बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, कई लोग हुए घायल
कार्यक्रम में शिरकत के पहले उन्होंने रायबरेली की मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनके द्वारा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया गया है। जिस काम का अप्रूवल 4 वर्ष पहले किया गया था और लागत 178 करोड़ रुपए की है। इसके अंतर्गत दो सीवेज प्लांट बनने थे और 14 किलोमीटर की सीवेज लाइन पड़नी थी। जिससे शहर के 18000 घर के लोगों को फायदा मिलेगा।
उनके द्वारा आज मौके पर पूरे कार्य का निरीक्षण किया गया। लापरवाही के चलते संस्था के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रोक लगा दी गई है और अभी तक तकरीबन 80 करोड़ रुपए इस कार्य में लगे हैं। बचे हुए पैसों को लेकर नई संस्था की वेडिंग कराकर कार्य को निष्पादित कराया जाएगा।