छत्तीसगढ़: यात्री बस पलटी, एक की मौत, 34 घायल
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शुक्रवार को बस पलट जाने से उसमें सवार एक यात्री की मौत हो गई और 34 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बिलासपुर (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शुक्रवार को बस पलट जाने से उसमें सवार एक यात्री की मौत हो गई और 34 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के बेलगहना थाना क्षेत्र के अंतर्गत केंदा बंजारी घाट पर यात्री बस के पलटने से एक यात्री की मौत हो गई और 34 अन्य लोग घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि यह हादसा सुबह करीब छह बजे उस समय हुआ, जब निजी यात्री बस प्रयागराज से दुर्ग जा रही थी। उन्होंने बताया कि बस बेलगहना पुलिस चौकी के अंतर्गत केंदा बंजारी घाट पर अनियंत्रित होकर पलट गई।
यह भी पढ़ें |
हिमाचल में बड़ा सड़क हादसा, कुल्लू में खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, स्कूली बच्चों समेत 16 लोगों की मौत, 20 घायल
अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई तथा 34 अन्य घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस दल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Road Accident: सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिरी बस, 50 यात्री थे सवार, जानिये पूरा अपडेट