Char Dham Yatra 2024: चार धाम यात्रा को लेकर धामी सरकार एक्शन मोड पर, आला अधिकारियों को दिए ये निर्देश

डीएन ब्यूरो

उत्तराखण्ड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आगामी 10 मई से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

चार धाम यात्रा
चार धाम यात्रा


देहरादून: उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 10 मई से शुरू हो रही चारधाम यात्रा व उसके प्रबंधन को लेकर अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। उन्होंने  मुख्य सचिव, डीजीपी सहित अन्य अधिकारियों को निरीक्षण करने का आदेश भी दिया है। सीएम ने चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले यात्रा मार्गों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं। 

यह भी पढ़ें: मॉर्निंग वॉक पर निकले सीएम धामी ने स्कूली बच्चों से जानिए क्या की बातचीत 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार 10 मई 2024 को श्री केदारनाथ, गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे, जबकि 12 मई 2024 को श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। चारधाम यात्रा के लिए अब तक 15 लाख से अधिक तीर्थयात्री पहले ही ऑनलाइन पंजीकरण करा चुके हैं। 

सीएम धामी ने चारधाम यात्रा से जुड़े सभी विभागीय सचिवों को सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा डीजीपी को बेहतर यातायात एवं कानून व्यवस्था प्रबंधन के लिए चारधाम यात्रा से पहले निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया है कि उत्तराखंड की चारधाम यात्रा दुनिया भर के तीर्थयात्रियों के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र है। इसलिए यात्रा मार्गों पर साफ-सफाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं, जिसके तहत चारधाम यात्रा मार्गों पर प्लास्टिक एवं अपशिष्ट प्रबंधन की बेहतर व्यवस्था की जाएगी। 

यह भी पढ़ें: UCC लागू करने की दिशा में बढ़ रहा उत्तराखंड

यात्रा को सुगम बनाने के लिए विभागीय सचिव स्थानीय स्तर पर तीर्थयात्रा की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे। वहीं मुख्य सचिव के द्वारा चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठकें की बैठके भी की जाएंगी। राज्य में कानून और पुलिस व्यवस्था की जानकारी लेने के लिए डीजीपी चारधाम धामों का निरीक्षण करेंगे। 

इसके अलावा बुजुर्ग तीर्थयात्रियों के लिए चार धाम यात्रा मार्ग के विभिन्न बिंदुओं पर निजी स्वास्थ्य परीक्षण किट प्रदान की जाएंगी।
सीएम द्वारा वनाग्नि पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं, क्योंकि राज्य में इस समय चारधाम यात्रा के साथ-साथ जंगल की आग को रोकना भी बेहद जरूरी है। 










संबंधित समाचार