Bureaucracy: पंजाब में 22 आईएएस और 10 पीसीएस अफसरों का ट्रांसफर, देखिये तबादलों की पूरी सूची

डीएन ब्यूरो

पंजाब की ब्यूरोक्रेसी में रविवार को बड़ा फेरबदल करते हुए राज्य में 22 आईएएस और 10 पीसीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पंजाब में 22 आईएएस और 10 पीसीएस अफसरों का ट्रांसफर
पंजाब में 22 आईएएस और 10 पीसीएस अफसरों का ट्रांसफर


चंडीगढ़: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने रविवार को राज्य की नौकरशाही में बड़ा फेरबदल किया। पंजाब सरकार ने राज्य में 22 आईएएस अधिकारियों और 10 पीसीएस अफसरों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया है। इनमें कई वरिष्ठ आईएएस अफसर भी शामिल हैं।

पंजाब में जिन वरिष्ठ अफसरों का तबादला किया गया है, उनमें, 1988 बैच की आईएएस अधिकारी रवनीत कौर को विशेष मुख्य सचिव, खाद्य प्रसंस्करण के साथ जेल का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

इसके साथ ही अनुराग अग्रवाल को अतिरिक्त मुख्य सचिव-सह-वित्त आयुक्त, सहकारिता का प्रभार दिया गया है।

 

आईएएस अधिकारी मलविंदर सिंह जग्गी की सेवाओं को पंजाब जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है।










संबंधित समाचार