Hathras Case: पीड़िता के गांव में CBI टीम, घटनास्थल से लेकर अंतिम संस्कार वाली जगह की तहकीकात, जानिये पूरा अपडेट
हाथरस केस की जांच में जुटी सीबीआई टीम मंगलवार को पीड़िता के बुलागढ़ी गांव पहुंची, जहां कई स्थानों की छानबीन की गयी। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये इस केस का दिनभर का अपडेट..
लखनऊ: हाथरस गैंगरेप और युवती की मौत के मामले की जांच में जुटी सीबीआई टीम मंगलवार को पीड़िता के गांव बुलागढ़ी पहुंची। सीबीआई ने जांच को तेज करते हुए घटना से संबंधित गांव के कई इलाकों का दौरा कर छानबीन की। इस दौरान सीबीआई ने घटनास्थल पर भी कई घंटे बिताये और वहां की वीडियोग्राफी भी की।
क्राइम सीन समझने और हर तरह की तहकीकात के बाद सीबीआई टीम पीड़िता के भाई को अपने साथ ले गयी। माना जा रहा है कि सीबीआई घटना के विस्तृत और गहन विवरण के लिये पीड़िता के भाई को साथ ले गयी।
यह भी पढ़ें |
Hathras Case: सुप्रीम कोर्ट में हाथरस केस की सुनवाई, पीड़ित परिवार ने की दिल्ली में ट्रायल की अपील, जानिये ताजा अपडेट
जांच के दौरान सीबीआई टीम ने एक बार फिर पीड़िता के परिवार के सदस्यों से से भी कई मामलों पर बातचीत की और क्राइम सीन से संबंधित सवाल किये। सीबीआई टीम ने पीड़िता के दाह संस्कार वाली जगह जाकर भी घटना से संबंधित कई तथ्य जुटाये और पीड़ित परिवार से सवाल किये।
बुलागढ़ी गांव पहुंचने के साथ ही सीबीआई टीम ने पीड़िता का भाई को अपने साथ ले लिया था। पीड़िता के भाई के साथ ही सीबीआई घटना से संबंधित सभी स्थानों पर पहुंची और मामले को लेकर तहकीकात की।
यह भी पढ़ें |
Hathras Case: हाथरस गैंगरेप और मर्डर मामले में CBI की चश्मदीद से दोबारा पूछताछ, जानिये पूरी अपडेट
सीबीआई टीम ने घटनास्थल का मुआयना करने के दौरान पीड़िता की मां को भी बुलाया और उससे पूरे क्राइम सीन को समझने की कोशिश की। हालांकि पीड़िता की मां की तबियत थोड़ा खराब बतायी जाती है लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने सीबीआई टीम को समय दिया और सवालों के जबाव दिये।
सीबीआई टीम मंगलावर सुबह को ही पीड़िता के बुलागढ़ी गांव पहुंच गयी थी। इस दौरान वहां भारी सुरक्षा व्यस्था की गयी। स्थानीय पुलिस भी इस दौरान वहां मौजूद रही।