CBI ने मनकापुर RPF इंस्पेक्टर को 15 हजार की घूस लेते किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

मनकापुर आरपीएफ इंस्पेक्टर को सीबीआई ने 15 हजार रुपये की घूस लेते पकड़ा। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

मनकापुर RPF इंस्पेक्टर को CBI ने घूस लेते पकड़ा
मनकापुर RPF इंस्पेक्टर को CBI ने घूस लेते पकड़ा


गोंडा: गोंडा जिले के मनकापुर में शनिवार की शाम एक बड़ी भ्रष्टाचार की घटना सामने आई है। जब सीबीआई की एंटी करप्शन टीम ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के इंस्पेक्टर श्यामराज को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। श्यामराज को 15 हजार रुपये की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया। सीबीआई ने उन्हें तुरंत हिरासत में लिया और लखनऊ ले गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार,  यह मामला एक रेल दुर्घटना से जुड़ा है, जो 30 अगस्त 2024 को मनकापुर रेलखंड के पास घटित हुई थी। घटना में एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। इस मामले की जांच आरपीएफ द्वारा की जा रही थी। पीड़ित के परिवार ने आरोप लगाया था कि इंस्पेक्टर श्यामराज ने इस मामले की रिपोर्ट में सहयोग देने के बदले 15 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। इस पर पीड़ित ने सीबीआई की विजिलेंस टीम से संपर्क किया और उनकी शिकायत पर सीबीआई ने कार्रवाई शुरू की।

यह भी पढ़ें | UP Weather Update: यूपी के कई जिलों में बूंदाबांदी से बदला मौसम का मिजाज; जानें IMD का पूर्वानुमान

सीबीआई की टीम ने मनकापुर रेलवे स्टेशन पर छापा मारा और जब पीड़ित ने श्यामराज को रिश्वत की रकम दी, तभी सीबीआई टीम ने घूस लेते हुए इंस्पेक्टर को पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक, रिश्वत की रकम लेते समय श्यामराज को रंगे हाथ पकड़ने के बाद टीम ने तत्काल उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी मच गई, और रेलवे सुरक्षा बल के उच्च अधिकारियों को इस मामले की सूचना दी गई।

आरपीएफ के अधिकारियों ने इस पूरे घटनाक्रम पर कोई भी आधिकारिक बयान देने से इनकार किया। गोंडा के आरपीएफ प्रभारी एनपी सिंह ने भी इस मामले में केवल इतना ही बताया कि उन्हें सूचना मिली है और वे मनकापुर की ओर रवाना हो रहे हैं। हालांकि, रेलवे के अधिकारी इस मामले में फिलहाल कोई भी टिप्पणी करने से बच रहे हैं।

यह भी पढ़ें | UP News: यूपी के परिवहन विभाग में दिखेगा ये बड़ा बदलाव, जानिए पूरा अपडेट

अभी तक सीबीआई की टीम ने इंस्पेक्टर श्यामराज से प्राथमिक पूछताछ की है और उन्हें लखनऊ ले गई है। वहीं, रेलवे अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन यह मामला रेलवे विभाग में चर्चा का विषय बन गया है।










संबंधित समाचार