रायबरेली में बड़ा फर्जीवाड़ा, जानिये कॉलेज में नियुक्त और वेतन से जुड़ा ये मामला

डीएन संवाददाता

रायबरेली के दो इंटर कॉलेज में फर्जी नियुक्ति लेकर वेतन मांगने वाले चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



रायबरेली: ज़िले के दो इंटर कालेजों में चार लोग एक बार फिर फ़र्ज़ी नियुक्ति पत्र लेकर नौकरी हासिल करने पहुंचे। पुलिस ने जिला विद्यालय निरीक्षक की जांच आख्या के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है।

गौरतलब है कि पिछले माह भी लालगंज इलाके के एक इंटर कालेज में दो लोग फ़र्ज़ी नियुक्ति पत्र लेकर ज्वाइन करने पहुंचे थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह ताजा मामला तब पकड़ में आया जब फ़र्ज़ी नियुक्ति पत्र पर पूर्व में नौकरी मांगने गये लोगों को सरकारी सहायता प्राप्त इंटर कालेजों ने ज्वाइन नहीं कराया था। सभी फ़र्ज़ी नियुक्ति पत्र धारी हाईकोर्ट गये थे इस प्रेयर के साथ कि उन्हें ज्वाइन कराया जाये। हाईकोर्ट ने जिला विद्यालय निरिक्षक को आदेशित कर दिया था।

यह भी पढ़ें | रायबरेली में भरे बाजार बड़ा ड्रामा, जानिये किन्नरों को क्यों किया गया निर्वस्त्र

हालांकि जिला विद्यालय निरीक्षक ने जब क्रॉस चेक किया तो नियुक्ति पत्र फ़र्ज़ी निकले। जिला विद्यालय निरीक्षक की आख्या पर पूर्व में और इस बार भी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि लाल ऋषि इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सीमा पत्नी संतोष कुमार निवासी घसियारी मंडी थाना कोतवाली नगर रायबरेली और शशि प्रकाश सिंह पुत्र आनंद प्रकाश सिंह निवासी ग्राम लोनी कटरा, जगत खेड़ा जनपद बाराबंकी को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में दिखाते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक से वेतन की मांग की थी।

वेतन न दिए जाने पर इन लोगों द्वारा उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ में याचिका दायर की थी। न्यायालय के आदेश से जिला विद्यालय निरीक्षक रायबरेली में नियुक्तियां की सत्यता की जांच की तो पाया की नियुक्तियां फर्जी थी। इनके द्वारा प्रशासन को गुमराह करके वेतन लेने प्रयास किया गया। 

यह भी पढ़ें | Raebareli Accident: रायबरेली में छात्रों से भरी वैन घर में घुसी, जानिये पूरा अपडेट

इसी प्रकार भारती शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज गाजीपुर सड़वा, थाना भदोखर के प्रधानाचार्य की दी गई तहरीर पर धर्मेंद्र प्रताप सिंह पुत्र स्वर्गीय शिव सिंह निवासी खानीपुर उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ और राम प्रकाश पुत्र झूरी निवासी भवानी बक्श, बेला भेला थाना भदोखर जनपद रायबरेली ने भी लाल ऋषि इंटर कॉलेज भदोखर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में दिखाते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक से फर्जी तरीके से वेतन की मांग की गई थी। इनके भी विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया गया है।










संबंधित समाचार