Crime in Fatehpur: फतेहपुर में शर्मसार हुई मानवता, दलित बुजुर्ग के साथ हैवानियत, जानिये पूरी घटना
यूपी के फतेहपुर में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। दलित बुजुर्ग के साथ ऐसी हैवानियत की गई जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: फतेहपुर जिले के असौथर थाना क्षेत्र के रामसोलेपुर मजरा रामनगर कौहन गांव में बुधवार को 65 वर्षीय दलित बुजुर्ग के साथ इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। कुछ दबंगों ने बुजुर्ग को न सिर्फ बेरहमी से पीटा, बल्कि नंगा कर अपमानित किया और चेहरे पर पेशाब कर और भी अपमानित किया।
घटना के बाद आरोपियों ने बुजुर्ग का गला घोंटने की भी कोशिश की, लेकिन कुछ ग्रामीणों ने समय रहते उनकी जान बचा ली।
यह भी पढ़ें |
कुसुम्भी गांव में रामलीला के दौरान खूनी संघर्ष, पुलिस भी लपेटे में; पूरे इलाके में सनसनी
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, 24 दिसंबर की शाम को जब बुजुर्ग धांधू अपने खेतों से काम करके घर लौट रहे थे, तभी उन्हें गांव के ही भगवानदीन, रामदीन, रामरूप, ओमप्रकाश, शिवकुमार और अर्जुन ने घेर लिया और जातिसूचक गालियां देते हुए लाठी-डंडों से बेरहमी से हमला कर दिया। खून से लथपथ बुजुर्ग जमीन पर गिर पड़ा, लेकिन हमलावरों को उस पर कोई रहम नहीं आया।
घटना के बाद बुजुर्ग न्याय की गुहार लगाने आरोपियों के घर गया, लेकिन वहां भी उसे और अत्याचार सहना पड़ा। आरोपियों ने उसे नंगा कर दिया, उसकी बेबसी का मजाक उड़ाया और उसके कपड़ों में आग लगा दी। सबसे शर्मनाक बात यह रही कि उन्होंने बुजुर्ग के मुंह पर पेशाब कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने उसका गला घोंटने की कोशिश की, लेकिन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसकी जान बचा ली।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर के इस गांव में चोरों का आतंक, लाखों का माल चोरी; जानें पूरा मामला
पुलिस से न्याय की गुहार
घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अंत में मामला एससी-एसटी कोर्ट पहुंचा, जिसके बाद पुलिस ने 13 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया। थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि सभी दोषियों के खिलाफ सख्त धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।