गोंडा में लावारिस मिली गोरखपुर रेलवे स्टेशन से बुक कर ले जायी गई कार, सीट पर खून के धब्बे, कोल्हुई के ड्राइवर इरफान का कोई सुराग नहीं, कार बुक करने वाले तीनों संदिग्ध भी फरार

डीएन संवाददाता

रेलवे स्टेशन गोंडा के पुराने साइकिल स्टैंड के पास बुधवार की रात एक संदिग्ध कार खड़ी होने की पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। यह कार गोरखपुर से बुक करायी गयी थी। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

गोंडा में मिली लावारिस कार ले जाती पुलिस
गोंडा में मिली लावारिस कार ले जाती पुलिस


कोल्हुई(महराजगंज): कोल्हुई थाना क्षेत्र के कोल्हुई कस्बे के निवासी ड्राइवर इरफान का 24 घंटे से ज्यादा समय बीतने के बाद अब भी पता नही चल सका है लेकिन इरफान जिस गाड़ी का ड्राइवर था वह गाड़ी गोंडा रेलवे स्टेशन के पास बुधवार की रात संदिग्ध अवस्था और लावारिस हाल में पुलिस ने बरामद किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मौके पर पहुंची पुलिस ने कार खुलवायी तो उसमें खून के धब्बे मिले, संदिग्ध हालात को देखकर कार चालक के बारे में अनहोनी की आशंका जतायी जा रही है। मौके पर डॉग स्क्वायड सर्विलांस व बम निरोधक दस्ते की टीम जांच पड़ताल के लिए पहुंची।

यह भी पढ़ें: ‘महराजगंज-पाप-कांड’ के तीन साल पूरे, देखिये भ्रष्टाचारी आईएएस अमरनाथ उपाध्याय का 13 सितंबर 2019 को किया गया ‘महा-पाप’

रेलवे स्टेशन गोंडा के पुराने साइकिल स्टैंड के पास बुधवार की रात तकरीबन आठ बजे एक संदिग्ध कार खड़ी होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को खुलवाया। उसमें सीट समेत पूरी कार में खून के धब्बे मिले। पुलिस कार चालक की हत्या की आशंका जता रही है। कार में व आसपास किसी शख्स का शव खबर लिखे जाने तक नहीं मिला है।

लापता ड्राइवर इरफान (फाइल फोटो)

कल डाइनामाइट न्यूज़ ने इस बारे में शीर्षक “महराजगंज: कोल्हुई निवासी ड्राइवर हुआ गायब, तीन लड़कों ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन से लखनऊ एयरपोर्ट के लिए बुक की थी कार, जानिये पूरा मामला” से इस बारे में खबर प्रकाशित की थी।

पूरा मामला

मंगलवार की देर रात गोरखपुर के रेलवे स्टेशन पर तीन लोगों ने इरफान की कार UP 14 BP 0661 बुक किया और बोला की लखनऊ एयरपोर्ट चलना है और चार बजे की फ्लाइट से दोस्त आ रहा है।उसको रिसीव कर फिर गोरखपुर आना है नेपाल घूमने जाने का प्लान है। इरफान उन तीनो युवकों को लेकर लखनऊ के लिए निकल गया। करीब 40 मिनट बाद इरफान ने अपने एक दोस्त को उन्ही तीनों में से एक नंबर से फोन कर कहा कि इनके पास पैसे नहीं हैं। ये लोग एटीएम लिमिट खत्म होने की बात कर रहे हैं। जो रात के 12 बजे के बाद एक्टिवेट होगा और मेरे नंबर पर रिचार्ज करवा दो।फास्ट टैग में भी पैसे नही हैं। इतना कहकर इरफान ने कहा ये नंबर इन्ही लोगों का है सेव कर लेना। इसके बाद जब फोन कटा तो ड्राइवर से कोई संपर्क नहीं हो पाया है। जब काफी समय बीतने के बाद इरफान से कोई संपर्क नहीं हो पाया तो गाड़ी मालिक और दोस्त परेशान हो गए और सुबह इसकी शिकायत पुलिस से की।










संबंधित समाचार