बृजमनगंज से तेज रफ्तार से आ रही डाक्टर की कार धानी मुख्य चौराहे पर 13 फीट गड्ढे में पलटी
बृजमनगंज से तेज रफ्तार से आ रही कार धानी मुख्य चौराहे के पास आकर अचानक पलट गयी। इस हादसे में डाक्टर बाल बाल बचे हैं।
धानी (महराजगंज): बृजमनगंज से तेज रफ्तार से आ रही कार धानी मुख्य चौराहे के पास आकर अचानक पलट गयी है।
हादसे में गाड़ी में सवार डाक्टर की जान बच गयी है।
डॉक्टर के परिजन कुछ भी साफ बताने से साफ इन्कार कर रहे है बल्कि बवाल करने पर उतारू हो गए तथा यह खबर मीडिया में न आने की बात कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: शिक्षक दिवस पर बुरी खबर, प्रधानाध्यापक ने सूदखोरों से तंग आकर अपने ही विद्यालय में की आत्महत्या, मची सनसनी
वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो गाड़ी की गति इतनी तेज थी कि डॉक्टर कार को कन्ट्रोल ही नही कर पाए और लगभग 13 फीट गड्ढे में गाड़ी लेकर पलट गए।
इस बावत स्थानीय पुलिस ने बताया कि बीती शुक्रवार की रात लगभग 10:30बजे बृजमनगंज में तैनात डॉ एस के गुप्ता बृजमनगंज की तरफ से अपनी कार UP 53 CV 2561 से आ रहे थे और मुख्य चौराहे पर गाड़ी लेकर पलट गए।
गाड़ी में लगे एअरबैग के खुल जाने से डॉक्टर बाल बाल बच गए। उनको हल्की फुल्की चोट आई है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: सावधानी से करें बाइक की सवारी, जानिये क्या हुआ जब चलती बाइक के पहियों में फंसी महिला की साड़ी