Uttar Pradesh: चित्रकूट के कई दुकानदारों पर ठोका गया जुर्माना, चेतावनी जारी, जानिये पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के पौराणिक एवं ऐतिहासिक तीर्थ स्थल चित्रकूट को स्वच्छ, सुंदर और पॉलिथीन रहित बनाने के उद्देश्य जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अगुवाई में आज सघन अभियान के तहत कई दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के पौराणिक एवं ऐतिहासिक तीर्थ स्थल चित्रकूट को स्वच्छ, सुंदर और पॉलिथीन रहित बनाने के उद्देश्य जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अगुवाई में आज सघन अभियान के तहत कई दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया और साफ सफाई रखने के लिए सख्त चेतावनी दी गई।
यह भी पढ़ें |
बलरामपुर में धड़ल्ले से चल रहा है सिंथेटिक चावल का कारोबार
नगर पालिका परिषद चित्रकूट धाम कर्वी के अधिशासी अधिकारी ने बस स्टैंड बाजार के व्यावसायिक क्षेत्र में प्रतिबंधित पॉलीथिन के विरुद्ध सघन जांच एवं जागरूकता अभियान चलाकर पॉलिथीन जब्त करते हुए दुकानदारों पर जुर्माना लगाया।
यह भी पढ़ें |
अपने आशियाने को बचाने के लिए दलित परिवारों ने डीएम से लगाई गुहार..
अधिकारी ने समस्त दुकानदारों, थोक विक्रेता, फल विक्रेताओं एवं ठेला पटरी दुकानदारों को पॉलीथिन का प्रयोग न करने के लिए जागरूक किया गया समस्त पटरी विक्रेताओं एवं दुकानदारों एवं सभी व्यवसायियों से अनुरोध के साथ निर्देशित किया गया कि पॉलिथीन थर्माकोल पूर्णतया प्रतिबंधित है इसका उपयोग न करें, पकड़े जाने पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।(वार्ता)