Bypolls: चुनाव आयोग ने की उपचुनाव की घोषणा, 3 लोकसभा और 30 विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को मतदान

डीएन ब्यूरो

चुनाव आयोग ने देश के खाली पड़े 3 लोकसभा सीट और 30 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर बताया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्लीः चुनाव आयोग ने 14 राज्यों में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 3 लोकसभा और 30 विधानसभा सीटों पर आगामी 30 अक्टूबर को उपचुनाव होंगे। चुनाव परिणाम 2 नवंबर को आएंगे।

यह भी पढ़ें | यूपी में चुनाव आयोग ने दो एसडीएम और 19 थानेदारों का बोरिया-बिस्तर समेटा

लोकसभा की जिन 3 सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें दादरा नगर हवेली, मध्य प्रदेश की खंडवा और हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट शामिल हैं। इसके अलावा आंध्र प्रदेश की एक, असम की 5, बिहार की दो, हरियाणा की एक, हिमाचल प्रदेश की 3, कर्नाटक की दो, मध्य प्रदेश की 3, महाराष्ट्र की एक, मेघालय की 3, नगालैंड की एक, राजस्थान की दो, तेलंगाना की एक और पश्चिम बंगाल की 4 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव होने हैं।

यह भी पढ़ें | रविवार को होगी भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक, तय होंगे सीएम के नाम

हरियाणा की ऐलनाबाद सीट पर भी उपचुनाव की घोषणा की गई है। 










संबंधित समाचार