Road Accident: यूपी में भीषण सड़क हादसा, बस और कार की भिड़ंत में छह लोगों की मौत, 20 घायल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में रविवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गयी जबकि 20 से अधिक लोग इस हादसे में घायल हो गये। पूरी खबर..

हादसे के बाद मौके पर मची चीख-पुकार
हादसे के बाद मौके पर मची चीख-पुकार


कन्नौज: रविवार की सुबह बिहार के दरभंगा से दिल्ली आ रही एक बस आगरा-लखनऊ एक्प्रेस-वे पर एक कार से टकरा गयी। इस भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गयी जबकि 20 लोग घायल हो गये। घटना के बाद मौके पर लोगों की चीख पुकार मच गयी। घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंची और राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।

भीषण सड़क हादे की यह घटना आगरा-लखनऊ एक्प्रेस-वे पर सौरिख के पास हुई।  कार से टकराने के बाद बस एक्सप्रेस-वे से करीब बीस फीट नीचे जा गिरी। बस के सड़के से नीचे गिरने के कारण ही उसमें सवार कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि कुछ लोग घालय हो गये। मृतकों में कार और बस के ड्राइवर भी शामिल हैं। 

इस सड़क हादसे में घायलों को सैफई और तिर्वा अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया। जहां कुछ लोगों की हालत अब भी गांभीर बतायी जा रही है।

बस में सवार अधिकतर लोग बिहार के मधुबनी के प्रवासी बताये जा रहे हैं, जो  लॉकडाउन के बाद वापस काम-नौकरी के लिये दिल्ली लौट रहे थे।

यह बस जिस एसयूवी कार से टकराई, उस कार समें सवार लोग लखनऊ से लुधियाना लौट रहे थे। नींद आने के कारण एसयूवी कार चालक ने अपनी गाड़ी को एक्सप्रेस वे के किनारे खडी कर दी थी। पीछे से आ रही बस ने कार को जोरदार टक्कर मारी, जिस कारण यह हादसा हुआ। इस टक्कर के बाद एसयूवी और बस सड़क से नीचे जा गिरे।
 










संबंधित समाचार