Road Accident in Uttar Pradesh: बिहार से दिल्ली आ रही बस मैनपुरी में हुई हादसे का शिकार, दर्जनों हुए घायल, एक की मौत

डीएन ब्यूरो

गुरुवार सुबह आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे बिहार से दिल्ली जा रही हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में दर्जनों लोग घायल हो गए हैं और एक की मौत हो गई है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसा
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसा


आगराः आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बिहार से दिल्ली जा रही बस Up17AT0910 हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई है। वहीं करीब 35 यात्री घायल हुए हैं। घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

दुर्घटनाग्रस्त बस

ये हादसा गुरुवार की सुबह हुआ है। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से होते हुए बिहार प्रदेश के हाजीपुर से 100 से अधिक यात्रियों को लेकर बस आ रही थी। सुबह करीब साढ़े पांच बजे बस जब मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र के गांव नगला धारा के सामने आई, उसी समय बस के अगले हिस्से में अचानक आग लग गई। चालक के अचानक ब्रेक लगाने से बस एक्सप्रेस-वे के संकेतांक बोर्ड के पोल से टकरा गई।

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस

इस हादसे में बस का परिचालक गंभीर रुप से घायल हो गया था और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। यात्रियों की चीथ-पुकार सुन वहां को लोगों ने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी, और आग बुझाने में मदद की। बस में करीब 70 यात्री सवार बताए जा रहे हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने घायलों को सैफई अस्पताल भेजवाया है। 










संबंधित समाचार