Bureaucracy: यूपी का नया पुलिस महानिदेशक कौन? DGP के लिए इन पांच सीनियर अफसरों के नाम पर चर्चा

सुभाष रतूड़ी

प्रशासनिक कार्यों में रुचि न लेने का आरोप लगाते हुए मुकुल गोयल को बुधवार शाम को अचानक उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक पद हटा दिया गया। इसके साथ ही अब यूपी में नये डीजीपी की तलाश जोरों से शुरू हो गई है। कौन बनेगा यूपी का नया डीजीपी, पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

यूपी डीजीपी की तलाश जोरों पर
यूपी डीजीपी की तलाश जोरों पर


लखनऊ: प्रशासनिक कार्यों में अरुचि और शिथिलता के कारण यूपी की योगी सरकार ने कल बुधवार शाम को मुकुल गोयल को राज्य के पुलिस महानिदेशक के पद से हटा दिया गया है। मुकुल गोयल को डीजी नागरिक सुरक्षा जिम्मा सौंपा गया है। इस बड़े और नये फेरबदल के साथ ही यूपी में अब नये पुलिस पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) की तलाश जोरों से शुरू हो गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक यूपी के नये डीजीपी पद के लिये पांच सीनियर अफसर रेस में सबसे आगे चल रहे हैं।

पैनल के भेजे जाएंगे तीन नाम

यह भी पढ़ें | कमलेश तिवारी हत्याकांड में यूपी डीजीपी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, ये हैं अहम बातें

यूपीएससी के नियमों के मुताबिक सबसे सीनियर तीन अफसरों के नाम पैनल के भेजे जाएंगे। योगी सरकार द्वारा तीन नाम केंद्र सरकार को भेजे जाएंगे। पैनल द्वारा संस्तुति के बाद सरकार किसी एक बड़े और अनुभवी को अफसर को डीजीपी पद की जिम्मेदारी सौंपी जायेगी। 

सरकार की नीतियों से तालमेल जरूरी

माना जा रहा है कि सरकार की नीतियों से तालमेल रखने वाले अफसरों को तवज्जो दी जाएगी और ऐसे ही तीन अफसरों के नाम पैनल के लिये भेजे जाएंगे। 

यह भी पढ़ें | UP DGP: यूपी के नये डीजीपी के लिये तीन अधिकारियों का पैनल, ये टॉप IPS अफसर रेस में सबसे आगे

रेस में शामिल पांच अफसर 

यूपी के नये डीजीपी के लिये जिन अफसरों के नाम की सबसे ज्यादा चर्चा है, उनमें 1987 बैच के आईपीएस और वर्तमान में डीजी ट्रेनिंग राजेद्र पाल सिंह, 1987 बैच के ही गोपाल लाल मीणा, 1988 बैच के सबसे सीनियर अफसर व वर्तनाम में डीजी भर्ती बोर्ड और ईओडब्ल्यू आरके विश्वकर्मा, वर्तमान में डीजी इंटेलीजेंस व 1988 बैच के अफसर डॉ. डीएस चौहान और 1988 बैच के आनंद कुमार का नाम शामिल हैं। माना जा रहा है कि इस पांच अफसरों में से किसी एक अफसर को डीजीपी की कमान सौंपी जा सकती है। 










संबंधित समाचार