संत कबीर नगर का भ्रष्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
विजिलेंस की टीम ने संत कबीर नगर के बीएसए गजराज यादव को बीस हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
संत कबीर नगर: भ्रष्टाचार के खिलाफ योगी सरकार की मुहिम असर दिखा रही है। मंगलवार को संत कबीर नगर के भ्रष्ट बीएसए गजराज यादव को विजिलेंस की टीम ने 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें |
यूपी: नाबालिग छात्रा से शिक्षक ने की छेड़खानी, शिकायत करने पहुंचे परिजनों से स्कूल प्रशासन ने की मारपीट
आरोप है कि बीएसए ने एक शिक्षक को निलंबित कर दिया था और बहाल करने के नाम पर घूस मांग रहा था। इसी चक्कर में यह भ्रष्ट बीएसए जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर डिग्री शिक्षकों ने मनाया काला दिवस
खबर है कि निलंबित शिक्षक नवीन त्रिपाठी ने विजिलेंस टीम को बीएसए यादव द्वारा घूस मांगने की सूचना दी थी। बीएसए शिक्षक को बहाल करने के लिए घूस मांग रहा था। यह कार्यवाही केदार प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व वाली 15 सदस्यीय विजिलेंस टीम ने की।