New Variant of Covid-19: ब्रिटेन में मिला अधिक तेजी से फैलने वाला कोरोना वायरस का नया रूप, पहले से है ज्यादा खतरनाक

डीएन ब्यूरो

ब्रिटेन में कोरोना वायरस (कोविड-19) के नये वेरिएंट (स्ट्रेन) का पता चला है जोकि देश में बहुत ही तेजी से फैल रहा है। नए तरीके का ये कोरोना वायरस ब्रिटेन के दक्षिण-पूर्व इलाकों में काफी तेजी से फैल रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट।



लंदन: दुनियाभर में अभी भी कोरोना का कहर शांत नहीं हुआ है। कई देशों में कोरोना वैक्सीन दी जा रही तो कहीं इसका ट्रायल चल रहा है। वहीं कोरोना वैक्सीन के आने की खुशी मना रहे ब्रिटेन से एक डरावनी खबर सामने आ रही है।

ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने कोरोना के एक नए रूप की पहचान की है जो पहले से भी ज्यादा खतरनाक है। यह ब्रिटेन के दक्षिण-पूर्व इलाकों में काफी तेजी से फैल रहा है। ब्रिटेन के मुख्य चिकित्सा अधिकारी क्रिस विट्टी ने इसकी पुष्टि करते हुए लोगों को अधिक सतर्क रहने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें | Corona Update: लॉकडाउन के बाद भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार तेज, 24 घंटे में हजारों केस आए सामने

बताया जा रहा है कि नए कोरोना वायरस से अब तक 1000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोरोना महामारी के कारण लंदन समेत कई इलाकों में चौथे चरण के कड़े प्रतिबंध लागू करने की घोषणा की। वहीं पहले सरकार ने क्रिसमस के दौरान पाबंदियों में 5 दिन की छूट देने की घोषणा की थी, जिसे अब केवल एक दिन कर दिया गया है।

प्रधानमंत्री ने कहा शनिवार रात हुए एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कोरोना वायरस का एक नया वेरिएंट (स्ट्रेन) अब देश में अपने पैर पसार रहा है जो पहले से ज्यादा तेजी से फैलता है। इस नए वेरिएंट के कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, हालांकि इससे अधिक मौतें नहीं हो रहीं है। 

यह भी पढ़ें | Covid 19: भारत में कोरोना को लेकर WHO ने दिया ये बयान..










संबंधित समाचार