Coronavirus vaccine Update: इस देश में अगले हफ्ते से शुरू होगा कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का काम
कोरोना की वैक्सीन को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है। यह देश कोरोना वैक्सीन को मंजूरी देने वाला पहला देश बन गया है, जहां अगले सप्ताह से टीकाकरण का काम शुरू कर दिया जायेगा। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।
नई दिल्ली: देशभर में फैली कोरोना महामारी के बीच लोगों को इतंजार है कि कब इसकी वैक्सीन बनकर आयेंगी। इसी कड़ी में ब्रिटेन कोरोना वैक्सीन को मंजूरी देने वाला पहला देश बन गया है। यहां अगले हफ्ते से टीकाकरण का काम शुरू हो जायेगा।
ब्रिटेन ने फाइजर और बायोएनटेक (Pfizer-BioNTech Coronavirus Vaccine) की कोरोना वायरस वैक्सीन को बुधवार को मंजूरी दे दी है।
यह भी पढ़ें |
Covid-19 Vaccine: फाइजर के बाद ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन को ब्रिटेन में मिली मंजूरी, लोगों को जल्द दी जाएगी डोज
खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि ब्रिटेन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) कर्मियों को सात दिसंबर से टीका लगाने का काम शुरू कर दिया जायेगा।कुछ दिन पहले ही फाइजर कंपनी ने ऐलान करते हुए कहा था कि वो लैब में COVID-19 यानी कोरोना की ऐसी वैक्सीन बनाने में सफल हुई है, जो कि वायरस के सामने 96% असरदार है।
वहीं इससे पहले रूस अपनी स्पूतनिक-V वैक्सीन को इस्तेमाल की मंजूरी दे चुका है।
यह भी पढ़ें |
Corona Vaccine: भारत में कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारियां तेज, इन चार राज्यों में आज से ड्राई रन