UP: खेलने के विवाद में दो पक्षों में चले ईट-पत्थर, पुलिस ने 16 नामजद समेत 125 लोगों के खिलाफ दर्ज की मुकदमा
कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लोहेपार में दो दिन पुर्व बच्चों के किक्रेट मैच खेलने के हुए विवाद को लेकर कल बुधवार की बीती रात दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए। और एक दुसरे पर जमकर पत्थरबाजी करने लगे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस बल प्रयोग कर दोनों पक्षों को अलग किया।
सिसवा बाजार: कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लोहेपार में दो दिन पुर्व बच्चों के किक्रेट मैच खेलने के हुए विवाद को लेकर कल बुधवार की बीती रात दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए। और एक दुसरे पर जमकर पत्थरबाजी करने लगे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस बल प्रयोग कर दोनों पक्षों को अलग किया।
यह भी पढ़ें |
खतरनाक वीडियो: विशालकाय अजगर ने कुत्ते को लीला, लगा मजमा, घंटों चला संघर्ष
गुरुवार कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लोहेपार गांव में कल बुधवार की बीती रात दो दिन पुर्व उसी गांव में कुछ बच्चों द्धारा किक्रेट मैच खेलने को लेकर हुए विवाद हो गया था। और दोनों पक्ष आपस में कहासुनी करके शांत हो गए थे। जिसके बाद फिर बुधवार की रात उसी पुराने बच्चों के विवाद को लेकर प्रमोद यादव व नसरुल्लाह ने आमने-सामने आ गए। और एक दुसरे पर पत्थर बरसाने लगे। इस मामले की सूचना मिलते ही कोठीभार पुलिस मय फोर्स मौके पर जाकर स्थिति को नियंत्रण किया। तथा विवाद को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दी।
इस सर्दभ में कोठीभार प्रभारी निरिक्षक शुभनारायण दुबे का कहना है की इस मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ धारा 147, 148, 323, 352, 506, के तहत 16 नामजद समेत 125 लोगों के पर बलवा सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।