रायबरेली में देखिये किस तरह मनायी गयी खिचड़ी

डीएन संवाददाता

रायबरेली जनपद में मकर संक्रांति के अवसर पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जेल में कार्यक्रम
जेल में कार्यक्रम


रायबरेली: मकर संक्रांति के अवसर पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। मकर संक्रांति पर कान्यकुब्ज ब्राह्मण परिवार की तरफ से शहर कोतवाली के चंदापुर कोठी परिसर में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर दिव्यांग व जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर रायबरेली जिला कार्य समिति के जिला अध्यक्ष कैप्टन के के बाजपेई, जिला सचिव रमेश चंद्र त्रिवेदी, जिला संगठन सचिव सुरेश चंद्र दीक्षित, संयुक्त सचिव कमलेश त्रिवेदी, उपाध्यक्ष कृपा शंकर दीक्षित, मीडिया प्रभारी रजनीकांत त्रिपाठी, अजय चतुर्वेदी, लंबू वाजपेई, गोपाल वाजपेई, संतोष कुमार अवस्थी, उमेश चंद दीक्षित सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

मन्दिर में प्रसाद वितरण

वहीं मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर ठाकुरद्वारा मंदिर कमेटी द्वारा गत वर्षो की बात इस वर्ष भी भव्य खिचड़ी महाभोज का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ओंकार नाथ गुप्ता महामंत्री राकेश गुप्ता ने बताया कि मंदिर कमेटी द्वारा प्रत्येक पर ऊपर मंदिर की सजावट वी प्रसाद वितरण का कार्य किया जाता है।

यह भी पढ़ें | Mahakumbh 2025: महाकुंभ से लौट रहे परिवार के साथ ये क्या हुआ

इस अवसर पर देवी कुमार गुप्ता, राम शंकर गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता, अतुल कुमार गुप्ता, विश्वनाथ गुप्ता,अनिल गुप्ता, राजू जायसवाल, गायत्री कसौधन मीरा गुप्ता, महेंद्र अग्रवाल, राम प्रकाश श्रीवास्तव, सुभाष अग्रवाल, ओमप्रकाश कसौधन ने अपना सहयोग प्रदान किया।

जिला कारागार में कार्यक्रम

जिला कारागार रायबरेली में मकर संक्रांति के अवसर पर जनपद रायबरेली के सरेनी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा कारागार में निरुद्ध बंदियों हेतु संगीतमय सुंदरकांड का पाठ एवं खिचड़ी भोज का भव्य आयोजन कराया गया l

कार्यक्रम के दौरान जेल अधीक्षक अमन कुमार सिंह,जेलर हिमांशु रौतेला एवं अन्य कारागार के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे l

वीएचपी ने किया खिचड़ी भोज

यह भी पढ़ें | Mahakumbh: रायबरेली के लोग देख सकेंगे महाकुंभ के सीधे कार्यक्रम, जानिये पूरा अपडेट

विश्व हिन्दू परिषद रायबरेली के तत्वाधान मे रेलवे स्टेशन के विश्वेर शिव हनुमान मंदिर पर सामाजिक समरसता कार्यक्रम के तहत खिचड़ी प्रसाद का वितरण जिला सह मंत्री संतोष सोनी ने नेतत्व मे किया गया।

साधु संतों को खिलाई गई खिचड़ी

मकर संक्रांति के अवसर पर गेंगासो में राघवेंद्र प्रताप सिंह व लालगंज पौशाला पर सचिन सिसोदिया कोटेदार कोरिहरा की ओर से भव्य खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के साथ ही दूर क्षेत्रों से आए साधु संतों को खिचड़ी खिलाई गई।










संबंधित समाचार