रायबरेली: बुजुर्ग की मौत ने खोली व्यवस्थाओं की पोल
रायबरेली जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में ठंड के कारण एक अज्ञात बुजुर्ग की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची। पढ़िये डाइनााइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: रैन बसेरे बनाकर जिला प्रशासन ने अपनी जिम्मेदारियों की इतिश्री तो कर ले रहा है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है। शीत लहर में कोई भी शख्स खुले में ना सोए, इसके लिए जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं।
लेकिन सोमवार की रात खुले में सो रहे एक बुजुर्ग की मौत ने अधिकारियों द्वारा निर्देश का कितना पालन किया जा रहा है उसकी पोल खोलकर रख दी।
रायबरेली जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में ठंड के कारण एक अज्ञात बुजुर्ग की मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें |
Murder in Raebareli: रायबरेली में किसान की हत्या से सनसनी, लाठी-डंडे लेकर जानिये क्यों सड़कों पर उतरे लोग
घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक बुजुर्ग का शव कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उसकी पहचान भी कराई जा रही है।
जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर बाउंड्री के पास का है। जहां पर एक 60 वर्षीय अज्ञात बुजुर्ग की ठंड के कारण मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि पिछले डेढ़ महीने पहले कहीं बाहर से आया यह बुजुर्ग रेलवे स्टेशन पर रहने लगा था। रेलवे स्टेशन परिसर के पास रेहडी लगाने वाले दुकानदारों ने बताया है कि बुजुर्ग अपनी जिंदगी जीने के लिए सिर्फ दूध और पानी का सेवन करता था।
रेलवे स्टेशन परिसर में रैन बसेरे का इंतजाम किया गया है। जिसके इंतेजाम को लेकर जिले के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण भी किया गया ।लेकिन रैन बसेरा संचालक की नजर खुले में सो रहे इस बुजुर्ग पर नहीं पड़ी होगी तभी यह मंदिर के किनारे कंबल ओढ़ कर सो गया । आशंका जताई जा रही है कि रात में पड़ी ठंड के कारण बुजुर्ग की मौत हो गई। फिलहाल मृतक की अभी पुलिस शिनाख्त नहीं कर पाई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
यह भी पढ़ें |
खेत में पानी चलाने गया था अधेड़, नहर में मिला शव, जानिये घुघली की ये पूरी घटना
इस पूरे मामले को लेकर थाना कोतवाली प्रभारी सदर राजेश सिंह ने बताया है। रेलवे स्टेशन के पास बुजुर्ग व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है। सूचना मिलने के बाद तत्काल मौके पर पुलिस पहुंच गई और मामले में कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है फिलहाल अभी तक मृतक बुजुर्ग की शिनाख्त से नहीं हो पाई है।
वहीं इस मामले में जब नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सवर्ण सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बुजुर्ग की मौत किस कारण से हुई पहले इसकी जानकारी मालूम चले। रैन बसेरे के अंदर नगर पालिका की तरफ से सभी सुविधा दी गई हैं।