Mahakumbh: महाकुंभ में दिखेगा बंदियों का हुनर, रायबरेली जेल के ये उत्पाद मोहेंगे मन

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिला जेल में 'वन जेल वन प्रोडक्ट' के अंतर्गत माटी कला से संबंधित विभिन्न कलाकृतियों को प्रयागराज महाकुंभ में भेजा जाएगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

माटी कला के उत्पाद के साथ जेल अधीक्षक
माटी कला के उत्पाद के साथ जेल अधीक्षक


रायबरेली: जिला जेल रायबरेली में 'वन जेल वन प्रोडक्ट' के अंतर्गत माटी कला से संबंधित विभिन्न कलाकृतियों को प्रयागराज महाकुंभ में भेजा जाएगा।

उत्तर प्रदेश कारागार के संयुक्त स्टॉल पर प्रदर्शनी एवं बिक्री के लिए जेल अधीक्षक अमन कुमार सिंह एवं जेलर हिमांशु रौतेला द्वारा प्रयागराज भेजा गया है । 

जेल अधीक्षक अमन कुमार सिंह ने बताया कि संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ 2025 में रायबरेली जेल में बने माटीकला प्रोडक्ट के रिस्पांस को देखते हुए कई चरणों में माटीकला के प्रोडक्ट्स को महाकुंभ में भेजे जाएंगे।

यह भी पढ़ें | निचलौल में डाक्टरों की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत, सीएमओ बोले- डीएन सिंह के खिलाफ होगी कार्रवाई

गणेश, लक्ष्मी जी की मूर्ति भी शामिल

उन्होंने बताया कि भेजे जाने वाले प्रोडक्ट में गणेश, लक्ष्मी जी की मूर्ति, हैंगिंग लालटेन, हंस का जोड़ा, घोड़ा गाड़ी फ्लावर, करवा, बुद्ध की मूर्ति, दीये, गमले, रंग-बिरंगे दीये सहित अनेक प्रोडक्ट है।

कैदी बनाते के खूबसूरत कलाकीर्ति

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: फतेहपुर में एनएच-2 पर जानिये कैसे लगी भीषण आग, लाखों का माल स्वाह

गौरतलब है कि जेल में 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट ' (ओडीओपी) के तहत मिट्टी की कई आकृतियां बनाई गई थी। इसके तहत कैदियों के साथ मिलकर कई डिजाइन के मिट्टी के दीये और फूल बनाते हैं। इसके तहत लालटेन और कई उत्पाद बनाए जा रहे हैं। इस तरह करीब 30 तरह के उत्पाद हैं।

जेल के बाहर दुकान

जेल के बाहर दुकान लगाई हैं। इस दुकान पर 1 रुपये से लेकर 500 रुपये तक के उत्पाद उपलब्ध हैं। इस अभियान के तहत स्वदेशी अपनाने पर जोर दिया जा रहा है। ये सभी वस्तुएं कैदियों द्वारा बनाई जा रही हैं।










संबंधित समाचार