Black Fungus: देश भर में ब्लैक फंगस के कहर ने बढ़ाई मुसीबत, 13 राज्यों में महामारी घोषित

कोरोना संकट के साथ देश भर में ब्लैक फंगस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। ब्लैक फंगस के तेज संक्रमण और नये मामलों को देखते हुए 13 राज्यों ने इस महामारी घोषित कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 23 May 2021, 11:38 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: देश में कोरोना संकट के बीच ब्लैक फंगस यानि म्यूकोरमायकोसिस का कहर तेजी से बढ़ने लगा है। हर रोज ब्लैक फंगस के नये मामले सामने आ रहे हैं और इसस होने वाली मौतों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। देश के अस्पतालों में इस समय ब्लैक फंगस से संक्रमित बड़ी संख्या में लोगों का इलाज चल रहा है। तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए देश के 13 राज्यों ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है।

ब्लैक फंगस के बढ़ते कहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश समेत देश के 13 राज्यों ने इसे महामारी घोषित कर दिया है। अकेले इन राज्यों मिलाकर साढ़े चार हजार से अधिक मामले ब्लैक फंगस के सामने आए हैं और हर रोज इसमें बढ़ोत्तरी हो रही है। महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश इसमें भी अव्वल है। राजस्थान, पंजाब, चंडीगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तराखंड में ब्लैक फंगस तेजी से बढ़ रही है। इनको मिलाकर 13 राज्यों ने इसे महामारी घोषित कर दिया गया है।

ब्लैक फंगस के मामलों में यदि इसी तरह बढ़ोत्तरी जारी रहती है तो इसे देशव्यापी महामारी का ऐलान करना पड़ सकता है। हालांकि केंद्र समेत सभी राज्य सरकारों द्वारा ब्लैक फंगस से निपटने के लिये सभी जरूरी उपाय किये जा रहे हैं लेकिन अभी इसमें शीघ्रता के साथ अपेक्षित सफलता नहीं मिल पा रही है। 

उत्तर प्रदेश में भी ब्लैक फंगस लगातार हमलावर होता जा रहा है। राजधानी लखनऊ में इसकी चपेट में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटे में ही लखनऊ में 31 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 23 मरीज केजीएमयू में भर्ती किए गए हैं, जो दूसरे जनपदों से रेफर होकर आए हैं। लोहिया संस्थान में छह व पीजीआइ में दो मरीज भर्ती किए गए हैं। अकेले लखनऊ में अब कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 197 हो गया है। राज्य के अन्य जिलों में भी ब्लैक फंगस का कहर देखने को मिल रहा है।

Published : 
  • 23 May 2021, 11:38 AM IST

Related News

No related posts found.