ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक जख्मी
सिसवा कस्बे में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार घायल हो गया। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

सिसवा (महराजगंज): जनपद के सिसवा कस्बे में स्थित आईपीएल चीनी मील के समीप रविवार को एक बाइक सवार ट्रक की चपेट में आने से घायल हो गया। वही घटना की सूचना मिलते मौके पर पहुची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। जबकि घायल को सिसवा सीएचसी में भर्ती कराया गया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार नगर पालिका सिसवा कस्बे के वार्ड नम्बर 23 शास्त्री नगर में स्थित आईपीएल चीनी मिल रोड़ पर रविवार की दोपहर अर्जुन पुत्र रामकयास वर्ष 17 ग्राम रामपुर खुर्द निवासी अपने चाची के साथ सिसवा दवा कराने आया हुआ था। दवा कराने के बाद वह जैसे ही चीनी मिल रोड़ पहुंचा तभी गेरमा की तरफ से आ रही ट्रक की चपेट में आ गया।
यह भी पढ़ें |
Crime in Ballia: बलिया में सरेआम चाकूबाजी से हड़कंप
जिसमे उसके बाए पैर में चोटें आई व बाइक क्षतिग्रस्त हो गया स्थानीय लोगों की मदद से घायल को बाहर निकाला गया। इधर मौका देख ट्रक चालक फरार हो गया। गनीमत रहा कि चोट सिर्फ अर्जुन को ही लगी।
वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सिसवा सीएचसी ले गई और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in RaeBareli: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर गन्ने की ट्राली रोड़ पर लगने से हमेशा जाम लगा रहता है। जिससे इस तरह की घटनाएं हमेशा होती रहती है।