Crime in UP: बिजनौर में खेतों की रखवाली कर रहे दो किसानों की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में दहशत और तनाव
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में खेतों की रखवाली कर रहे दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। इस गोलीकांड से क्षेत्र में भारी दहशत है। पुलिस मामले की जोच में जुट गयी है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक सनसनीखेज अपराध की एक बड़ी घटना सामने आयी है। यहां खेतों में रखवाली कर रहे दो किसानों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। बताया जाता है कि भूमि विवाद के एक पुराने मामले में रंजिश को लेकर पांच लोगों ने मिलकर दो लोगों को गोली मार दी। दोनों की मौत हो गयी। इस दोहरी हत्या और गोलीकांड से क्षेत्र में भारी दहशत और तनाव का माहौल है। पुलिस ने मामले की जांच शिरी कर दी है।
थाना मण्डावर क्षेत्रान्तर्गत हुई हत्या के सम्बन्ध मे पुलिस अधीक्षक बिजनौर की बाईट।#uppolice@Uppolice@UPGovt@adgzonebareilly@digmoradabad@dmbijnor pic.twitter.com/JjyuIk1LF9
यह भी पढ़ें | Murder in UP: हथियारबंद बदमाशों ने सो रहे किसान की गोली मारकर की हत्या, बहराइच में दहशत
— Bijnor Police (@bijnorpolice) January 25, 2021
जानकारी के मुताबिक बिजनौर मंडावर थाना क्षेत्र में स्थित गंगा खादर इलाके में सुल्तानपुर गैराबाद निवासी अजीज (80 वर्ष) पुत्र लतीफ और खान मोहम्मद (25 वर्ष) दाबकी खेड़ा उत्तराखंड खादर में स्थित अपने खेतों की रखवाली कर रहे थे। रविवार रात करीब 10:30 बजे गांव के पांच लोग खेतों में आये और अजीज की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपियों ने बाद में खान मोहम्मद की भी इसलिये हत्या कर दी कि ताकि वह हत्यारोपियों के खिलाफ कभी जुबान न खोल सके।
अजीज और खान मोहम्मद को गोली मारने वालों में जिनका नाम सामने आया है, उनमे बूटा सिंह पुत्र तरना सिंह, तरना पुत्र कालाराम, प्रकाश पुत्र निहाल सिंह, दिलबाग पुत्र जसवंत सिंह और मंजीत पुत्र कुलवंत शामिल हैं। बताया जाता है कि जमीनी विवाद की पुरानी रंजिश एवं मुकदमेबाजी को लेकर अजीज और खान की हत्या की गयी।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: घर में मिला महिला का शव, जमीनी विवाद पर हत्या की आशंका
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपी अभी फरार है। थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में भारी तनाव और दहशत है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित कर ली हैं। पुलिस कई जगहों पर दबिश दे रही है।